Tue. Apr 29th, 2025

नेपाल-भारत सरकार के सहयोग से नवनिर्मित श्री पोखरभिण्डी माध्यमिक विद्यालय भवनका उद्घाटन

हिमालिनी सवाददाता रूपन्देही। भैरहवा : रूपन्देही जिल्ला रोहिणी गाँवपालिका वडा २ भटपुरवा स्थित श्री पोखरभिण्डी माध्यमिक विद्यालय का भारत सरकार के अनुदान से दो मंजिला भवन का निर्माण हुआ जिसमे कुल १२ कमरे है जिसका उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव एवं भारत सरकार के राजदूत प्रसन्ना श्रीवास्तव के द्धारा उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम पश्चात अपने संबोधन मे उपराष्ट्रपति यादव ने कहा कि आज नेपाल और भारत के सहयोग से श्री पोखरभिण्डी माध्यमिक विद्यालय का
दो मंजिला,१२ कमरों वाले भवन का
उद्घाटन हुआ जिससे स्थानीय एवं सीमावर्ती क्षेत्र के बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र मे उचाई को छूने मे काफी मदद मिलेगी और कहा की इस क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा तक पहुंच दिलाने के लिए भारतीय दूतावास द्वारा दिया गया समर्थन एवं सहयोग राशि
प्रति अत्यधिक खुशी है और मुझे विश्वास है कि इससे दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने में काफी मदद मिलेगी। नेपाल और भारत के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता है जो हमारे बीच इस तरह से संबंध स्थापित हुआ कि दोनों देशों के नागरिक बिना वीजा के यात्रा कर रहे है ,ऐसा मिशाल दुनिया में शायद ही कहीं मिले ।भारतीय दूतावास द्वारा मिले सहयोग प्रति नेपाल सरकार की तरफ से आभार व्यक्त करता हूँ।

यह भी पढें   स्पेन और पुर्तगाल में बिजली गुल...जन जीवन अस्त व्यस्त

उक्त कार्यक्रम के बीच नेपाल में भारत सरकार के राजदूत (डि.सि.एम ) प्रसन्ना श्रीवास्तव ने कहा कि भारत नेपाल को अपना निरंतर सहयोग जारी रखे हुए है और नेपाल के विकास में भागीदार बनने पर प्रसन्नता भी व्यक्त किया और कहा कि भारत को विशेष रूप से रूपन्देही जिल्ला रोहिणी गाँवपालिका वडा२ भटपुरवा स्थित श्री पोखरभिण्डी माध्यमिक विद्यालय के दो मंजिला , १२ कमरों निर्माण मे सहयोग से शिक्षा क्षेत्र मे समर्थन करने का मौका मिला जो बहुत ही सौभाग्यपूर्ण बात है।

रूपन्देही क्षेत्र नम्बर १ के प्रतिनिधि सभा सदस्य छविलाल बिश्वकर्मा ने कहा कि नेपाल के शैक्षिक विकास में भारत का योगदान महत्वपूर्ण है।

यह भी पढें   नेपाल में लगे पाकिस्तान विरोधी नारे!

लुम्बिनी प्रदेश के सामाजिक विकास मंत्री चंद्रकेश गुप्ता (सी.के.) ने कहा कि पोखरभिण्डी माध्यमिक विद्यालय के दो मंजिला भवन जो १२ कमरों निर्माण मे भारतीय दूतावास द्धारा सहयोग मिला जिससे मै “सी.के.गुप्ता ” लगायत लुम्बिनी प्रदेशवासी आभारी है।

उक्त कार्यक्रम मे रोहिणी गाँवपालिका के अध्यक्ष विद्या प्रसाद यादव ने कहा कि स्कूल भवन का निर्माण एक दशक पहले ही हो गया था लेकिन विभिन्न कारणों से इसका उद्घाटन नहीं किया जा सका था और आज रोहिणी गाँवपालिका के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव एवं भारतीय दूतावास के( डि. सी. एम. ) प्रसन्ना श्रीवास्तव द्धारा उद्घाटन किया गया जिससे क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र काफी महत्व पूर्ण है।

यह भी पढें   शिक्षक आन्दोलन आज भी जारी

उक्त कार्यक्रम मे राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के युवा नेता प्रज्वल बोहरा ने रूपन्देही के समग्र विकास में अपने पिता एवं रूपन्देही क्षेत्र नम्बर ३ के प्रतिनिधि सभा सदस्य दीपक बोहरा के महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख किया।

उक्त कार्यक्रम मे रोहिणी गाँवपालिका वडा२ भटपुरवा स्थित श्री पोखरभिण्डी माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण वर्ष २०६९ में भारत के अनुदान की मदद से १ करोड़ २५ लाख नेपाली रुपये की लागत से किया गया ।

कार्यक्रम श्री पोखरभिण्डी माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शंभू यादव की अध्यक्षता एवं पत्रकार संजू पौडेल के संचालन में संपन्न हुआ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *