राजतन्त्र को वापस लाना ये कल्पना मात्र है –माधव नेपाल
काठमांडू, १२ मंसिर नेकपा एकीकृत समाजवादी के अध्यक्ष एवं पूर्वप्रधानमन्त्री माधवकुमार नेपाल का कहना है कि अगर कोई कहता है कि मैं राजतन्त्र लाउँगा तो ये केवल एक कल्पना है । मङ्गलबार की सुबह सुर्खेत में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में नेपाल ने ये बातें कही हैं । उन्होंने कहा कि ‘गणतन्त्र जनता की व्यवस्था है, ये किसी परिवार और खानदान की व्यवस्था नहीं है । सरकार और मन्त्री के विषय में प्रश्न किया जा सकता है लेकिन राजतन्त्र को फिर से लाऊँगा ये मात्र आ मात्र कल्पना है ।
अध्यक्ष नेपाल ने मेडिकल व्यवसायी दुर्गा प्रसाईँ को लक्षित करते हुए कहा कि राजतन्त्र आने के बाद बैंक के ऋण माफ कर दिए जाऐंगे । यह कहकर जो उसने आन्दोलन किया है, कहें तो एक तरह से व्यर्थ ही गया है । राजावादी द्वारा किया गया आन्दोलन उपलब्धिविहीन है । अध्यक्ष नेपाल ने कहा कि देश की आर्थिक सङ्कट और सङ्घीयता के विषय में जो गलती और कमजोरी है उसे ठीक करना जरुरी है ।
भूकम्प प्रभावित क्षेत्र के अनुगमन में रुकुम(पश्चिम और जाजरकोट पहुँच कर उन्होंने कहा कि पीडि़त के राहत और पुनः स्थापना के लिए सरकार को गम्भीर होना होगा ।