योजना में कटौती होने के बाद कोसी प्रदेश सभा में एमाले तथा राप्रपा सांसदों ने जताया विरोध

काठमांडू, १२ मंसिर – कोसी प्रदेश सरकार के बजेटसम्बन्धी प्रतिस्थापन विधेयक में कार्यक्रम कटौती होन पर नेकपा (एमाले) तथा राप्रपा के सांसदों ने उठकर विरोध जताया है ।
प्रदेशसभा में आज (मंगलबार)की बैठक में जैसे ही कारबाही शुरु हुई उसके साथ ही एमाले और राप्रपा के सांसदों ने उठकर सदन में विरोध करना शुरु कर दिया । सभा की अध्यक्षता कर रहे सांसद इस्राइल मन्सुरी ने अपनी बात को रखने के लिए प्रमुख विपक्षी एमाले को समय दिया ।
एमाले संसदीय दल के उपनेता राम राना ने कहा कि रातो(लाल) किताब में बहुत सी योजनाओं में कटौती की गई है । उन्होंने इसका विरोध कर सदन में अवरोध किया ।
राना ने कहा “एक वर्ष में पाँच बार सरकार में बदला गया । बजट निर्माण करने से पहले ही यसपर चर्चा की जानी चाहिए थी । उनका कहना था कि प्रतिपक्ष के सांसदों द्वारा कुछ कार्यक्रमों को भी समेटने को कहा गया लेकिन उसका कहीं कोई उल्लेख नहीं है ।
“सांसदों ने अपनी मांग पेश की लेकिन उसके प्रति इमानदार बनना है कि बेइमान ये मूल प्रश्न है । “सांसद द्वारा प्राथमिकीकरण किए गए योजना में कटौती की गई है ।”