दुर्गा प्रसाईं के स्वकीय सचिव सहित १५लोग किए गए गिरफ्तार

काठमांडू, १२ मंसिर – व्यवसायी दुर्गा प्रसाईं के स्वकीय सचिव विना योञ्जन थापा गिरफ्तार हुई हैं । गौशाला में हुए प्रदर्शन के क्रम में प्रहरी पर पत्थरबाजी करने के आरोप में उनके साथ ही १५ लोगों को प्रहरी ने नियन्त्रण में ले लिया है ।
गिरफ्तार हुए लोगों में थापा सहित स्वयं को धार्मिक गुरु बताने वाले श्रीनिवास आचार्य, युभिन श्रेष्ठ, सुजन, खड्का, दिपेश खड्का, भोजराज तिमिल्सिना, दीपक गोस्वामी, देवेन्द्र कार्की, भुवन परियार, यदुनाथ सिग्देल, राजु तामाङ, बहादुर रिजाल, मेहरमान बस्नेत, निकेश बास्तोला और हरि विशुङ्खे हैं । प्रसाईं के आह्वान में गत गुरुवार से काठमांडू केन्द्रीत प्रदर्शन किया जा रहा है ।