असई थमन बिक हत्या प्रकरण में लोसपा के अभिराम शर्मा के साथ ७ को जन्मकैद, लक्ष्मी महतो को दी गई सफाइ

काठमांडू, २८ मंसिर – मधेस आन्दोलन के क्रम में सशस्त्र के असई थमन बिक की हत्या के आरोप में शामिल नेकपा एमाले के निलम्बित प्रतिनिधिसभा सदस्य लक्ष्मी महतो को सफाइ मिला है ।
जिला अदालत महोत्तरी के न्यायाधीश उद्धवप्रसाद भट्टराई के इजलास ने महतो को सफाइ दी है ।
४ मंसिर के चुनाव में महोत्तरी–१ से निर्वाचित कोइरी नेकपा एमाले के सांसद है । २०७२ में हुए मधेश आन्दोलन के क्रम में सशस्त्र प्रहरी बल के असई बिक की हत्या के आरोपित कोइरी को उच्च अदालत जनकपुर ने ले पुर्पक्ष के लिए हिरासत में रखने का आदेश दिया था । लेकिन अभी वो फरार है । इसी तरह मोहन कापर को भी सफाइ दी गई है ।
लेकिन वही इस घटना में लोसपा के मधेश प्रदेश संसदीय दल के नेता अभिराम शर्मा के साथ ७ को जन्मकैद का फैसला दिया है । संजयकुमार साह, प्रदीप साह माझी, मोहन ठाकुर, धर्मेन्द्र राय, रामशंकर मिश्र और सुरेश पाण्डे को भी जन्मकैद का फैसला सुनाया है ।