त्रिभुवन विश्वविद्यालय को अफिसियल वर्ल्ड रेकर्ड एसोसिएसन ( ओडब्लुआर) ने दिया कीर्तिमान का प्रमाणपत्र
काठमांडू, पुष २– दीक्षान्त समारोह में ज्यादा विद्यार्थी सहभागी होने का त्रिवि ने कीर्तिमान बनाया है । त्रिभुवन विश्वविद्यालय दीक्षान्त समारोह में सबसे ज्यादा संख्या में विद्यार्थियों में सहभागी होने का कीर्तिमान बनाया है ।
सोमवार दशरथ रंगशाला में आयोजित त्रिवि के ४९ वेंं दीक्षान्त समारोह में २६ हजार से ज्यादा विद्यार्थी दीक्षित हुए हैं । ये संख्या किसी भी विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में भौतिक रुप में उपस्थिति से ज्यादा थी । सबसे ज्यादा विद्यार्थी कहकर अफिसियल वर्ल्ड रेकर्ड एसोसिएसन (ओडब्लुआर) ने त्रिभुवन विश्वविद्यालय को कीर्तिमान का प्रमाणपत्र दिया है ।