तीन दिवसीय राष्ट्रीय योग दिवस संपन्न
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर।9वां तीन दिवसीय राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत मंगलवार को संपन्न हो गयी।जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। इसके बाद जनचेतना रैली निकाली गयी।हाथ में तख्ती लिए सहभागी “करें योग रहे निरोग”के नारा लगा रहे थे। जनचेतना रैली जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर परिक्रमा की। सोमवार को जानकी नगर पतंजलि योग पीठ में योगासन तथा हवन आयोजित की गयी। मंगलवार को रक्तदान शिविर आयोजित की गयी थी जिसमें तीन दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किए।योग गुरु मनोहर साह की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद नेपाल धनुषा के अध्यक्ष संतोष कुमार साह, वार्ड अध्यक्ष राम चंद्र पंजियार, नीरज कुमार साह “मुन्ना”,योग गुरु विमल पंडित,विनोद कुमार यादव, श्याम प्रसाद साह सहित कई लोग शामिल थे।