ज्ञानवापी में 30 साल बाद पूजा,काशी विश्वनाथ धाम समेत इलाके की सुरक्षा बढ़ी
वारानशी 1 फ़रवरी 24
अदालत के आदेश के बाद ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा शुरू हो गई है . बुधवार की देर रात व्यास जी के तहखाने में पूजा शुरू हो गई। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने इसकी पुष्टि की। अदालत के आदेश के नौ घंटे के अंदर ही प्रशासन ने इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया। इसको देखते हुए वाराणसी में अलर्ट है। श्री काशी विश्वनाथ धाम समेत आसपास के इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने के संबंध में अदालत के आदेश के बाद बुधवार देर रात पुलिस और प्रशासन के आला अफसर विश्वनाथ धाम पहुंचे। व्यासजी के तहखाने में पूजा-पाठ की व्यवस्था के संबंध में जिला जज की अदालत ने जो आदेश दिया है, उसी के क्रियान्वयन के संबंध में अफसरों ने बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि कोर्ट के दिए गए ऑर्डर का कंप्लायंस हो गया है। यानी कि व्यास जी के तहखाने में पूजा शुरू करने के लिए अदालत द्वारा दिए गए आदेश का अनुपालन कर दिया गया है। वहीं वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से समुचित व्यवस्था की गई है और लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।
काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने से रास्ता काट कर व्यासजी के तहखाने के लिए आने-जाने की व्यवस्था कर दी गई है। एएसआई सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार तहखाने में मूर्तियों को रख कर उनकी पूजा-अर्चना कराई गई है। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि अदालत के आदेश के पालन के क्रम में गुरुवार की सुबह से व्यासजी के तहखाने में नियमित पूजा-अर्चना विधिविधान के साथ संपादित की जाएगी।