आज का मुकाबला नेपाल और नीदरलैंड बीच
काठमांडू, फागुन १९– त्रिकोणात्मक टी–२० आई सिरिज अभी खेला जा रहा है जहाँ आज नेपाल और नीदरलैंड के बीच मुकाशला होगा । नामिबिया को पराजीत करने के बाद नेपाल आज नीदरलैंड के साथ मैच खेलगा । आज का मैच नेपाल के लिए जीतना अति आवश्यक है । आज का यह खेल सुबह साढ़े ११ बजे टीयु क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा । नेपाल अपने पहले खेल में नामिबिया से २० रन और दूस्रे खेल में नीदरलैंड से केवल दो रन से हार गया था । शुक्रवार को हुए अपने तीसरे खेल में नेपाल ने नामिबिया को ३ रन से हरा दिया इसलिए कुछ संभावना तो है लेकिन आज का खेल अगर नेपाल जीत जाता है तो उसके अंक ४ हो जाते हैं । नेपाल की टीम में कोई खास परिवत्र्तन नहीं किया जाएगा । नेपाल और नीदरलैंड के बीच १० टी–२० आई खेल हुआ है जिसमें नेपाल ने ४ मैच में जीत हासिल की है ।