बिहार की बेटी लोक गायिका मोनी ‘वैदेही’ “त्रिशक्ति सम्मान – 2024” से सम्मानित
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । ‘पॉलिटिकल ट्रस्ट पत्रिका’ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, रायसीना रोड, नई दिल्ली के सभागार में 8 मार्च, 2024 को आयोजित सेमिनार एवं ‘त्रिशक्ति सम्मान – 2024’ के समारोह में जगत जननी माँ जानकी जी की प्राकट्यस्थली सीतामढ़ी व मिथिला की बेटी, लोक गायिका श्रीमती मोनी ‘वैदेही’ जी को “त्रिशक्ति सम्मान – 2024” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्री मदन मोहन सती (मीडिया सलाहकार, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार), श्री पूरन चन्द्र नैलवाल (पूर्व दर्जा राज्यमंत्री, उत्तराखंड व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के जनसंपर्क अधिकारी तथा महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी के पूर्व सलाहकार), श्री सी. एम. पपनैं (वरिष्ठ पत्रकार व अध्यक्ष पर्वतीय कला केंद्र, दिल्ली) श्रीमती रोशनी चमोली (सामाजिक कार्यकर्ता), श्रीमती कुमकुम झा (कवयित्री), श्री यशोदा घिल्डीयाल (सामाजिक कार्यकर्ता) तथा श्रीमती संयोगिता ध्यानी (सामाजिक कार्यकर्ता) आदि की गरिमामयी उपस्थिति थी।
आयोजन के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी होकर नाम कर रही नौ प्रेरक महिलाओं को ‘त्रिशक्ति सम्मान – 2024’ से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में श्रीमती मोनी ‘वैदेही’ जी को भी स्मृति चिह्न देकर ‘त्रिशक्ति सम्मान – 2024’ से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व वर्ष 2023 में भी इन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इस सम्मान को मिलने से श्रीमती मोनी ‘वैदेही’ जी के प्रशंसकों में खुशी की लहर है। यह सीतामढ़ी और मिथिला ही नहीं बल्कि सूबे बिहार के लिए गौरव का विषय है।