नाउपा की बैठक स्थगित
काठमांडू, फागुन २८ – नागरिक उन्मुक्ति पार्टी (नउपा) के अध्यक्ष रञ्जिता श्रेष्ठ ने केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक को स्थगित कर दिया है । सुदूरपश्चिम प्रदेश सरकार में सहभागिता के विषय में असन्तुष्टि जताते हुए श्रेष्ठ ने सोमवार १ बजे कैलाली के टीकापुर में केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी । तर स्वास्थ्य में समस्या आने के बाद यह बैठक स्थगित कर दी गई है । एक केन्द्रीय सदस्य ने जानकारी देते हुए कहा है कि जब तक कोई दूसरी सूचना नहीं आ जाती तब तक के लिए बैठक स्थगित की गई है ।
पार्टी के संस्थापक रेशम चौधरी के जोडबल में शुक्रवार नाउपा ने कांग्रेस नेतृत्व के सुदूरपश्चिम प्रदेश सरकार में मन्त्री भेजा था । इससे असन्तुष्ट श्रेष्ठ ने नेताओं को सरकार से वापस होने का निर्देशन दिया था , लेकिन संसदीय दल ने इसपर सुनवाइ नहीं की । उसके बाद ही केन्द्रीय समिति की बैठक बुलाई गई थी । सरकार से वापस नहीं आने वालों पर पार्टी के विधान अनुसार कारवाही करने की चेतावनी दी थी । स्रोत के अनुसार वैसे तो श्रेष्ठ ने स्वास्थ्य समस्या को कारण दिखाया है लेकिन बैठक स्थगित करने का कोई दूसरा ही कारण है ।
नाउपा की बैठक स्थगित होने के साथ ही मुख्यमन्त्री कमलबहादुर शाह को बहुत राहत पहुँची है । उन्होंने राप्रपा तथा स्वतन्त्र सांसद का समर्थन जुटाकर बहुमत पहुँचाने के प्रयास को निरन्तरता दिया है ।
५३ सदस्यीय प्रदेशसभा में मुख्यमन्त्री के दल कांग्रेस के १८ और नााउपा के ७ सांसद हैं । राप्रपा और स्वतन्त्र १–१ सांसद का समर्थन जुटाने के बाद शाह नेतृत्व के सरकार के पक्ष में बहुमत (२७) पहुँच जाएगी । नागरिक उन्मुक्ति पार्टी का समर्थन कायम रहने पर स्वतन्त्र सांसद डॉ. ताराप्रसाद जोशी सरकार में जाने के लिए तैयार हैं लेकिन राप्रपा अभी तक निर्णय नहीं कर सकी है ।