कोकाकोला ‘सक्षम’ सशक्तिकरण का प्रशिक्षण सुरु
काठमांडू, फागुन २९ – कोकाकोला ने महिला उद्यमी सशक्तिकरण पहल के अन्तर्गत ‘सक्षम’ प्रशिक्षण का तीसरा संस्करण शुरु किया है । कोकाकोला कम्पनी विगत दो वर्ष से महिला उद्यमशीलता को प्रवर्धन करने के उद्देश्य से सक्षम तालिम सञ्चालन करती आ रही है । इसी क्रम में बोटलर्स नेपाल के दीपक सेन्थिल नाथल ने बताया कि सक्षम महिला उद्यमियों का न केवल सीप बढ़ाने में वरन उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में, और समान विचार हुए महिलाओं के बीच सञ्जाल निर्माण करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका खेलती आई है । उन्होंने यह भी बताया कि इस बार तीसरे वर्ष में प्रवेश करते करते कम्पनी समाज में समावेशी व्यापार के वातावरण सिर्जना करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
कोकाकोला नेपाल के कन्ट्री डाइरेक्टर चन्द्रिका कालिया ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि ‘सक्षम’के इस तीसरे संस्करण में महिला उद्यमीयों को अर्थतन्त्र में समावेश कराने के साथ ही सुवर्ण अवसरों का सिर्जना करने के लिए पहले के संस्करण और यह संस्करण भी नेपाली महिला की उद्यमशीलता की यात्रा में प्रभावशाली भूमिका निभाएगी ।