तीनों नेता जुटे बालुवाटार में
काठमांडू, फागुन २९ –
सत्तासाझेदार तीन दल के शीर्ष नेताओं के बीच मुलाकात हुई है । आज सुबह बालुवाटार में नेकपा (माओवादी केन्द्र) के अध्यक्ष समेत रहे प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड, नेकपा (एमाले) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली और एकीकृत समाजवादी के अध्यक्ष माधव नेपाल बीच मुलाकात हुई है ।
प्रधानमन्त्री के प्रेस विज्ञ मनहरि तिमिल्सिना ने जानकारी देते हुए कहा कि आज की मुलाकात में समसामयिक राजनीतिक विषय पर चर्चा की गई है । भेंट में राष्ट्रीयसभा अध्यक्ष, प्रधानमन्त्री प्रचण्ड के विश्वास मत के विषय पर भी चर्चा की गई है ।
एकीकृत समाजवादी ने अपने मांग के बारे में प्रधानमन्त्री को लिखित सहमति दी थी । साथ ही राष्ट्रीयसभा के अध्यक्ष को लेकर प्रधानमन्त्री को विश्वास मत नहीं देने की भी चेतावनी दी थी । राष्ट्रीयसभा अध्यक्ष के निर्वाचन से पहले यह मुलाकात हुई है । आज राष्ट्रीयसभा अध्यक्ष का निर्वाचन हो रहा है । कल प्रधानमन्त्री विश्वास मत लेंगे ।