Sun. Oct 13th, 2024

Guljare Photoनेपालगन्ज, (बाँके) पवन जायसवाल, भादौं २८ गते ।
बाके जिला के उर्दू साहित्यकारों ने महेन्द्र पुस्तकालय नेपालगन्ज में गजल गोष्ठी शानिवार को किया ।
गुल्जारे अदब के आयोजन में किया गया गजल गोष्ठी मे
ं नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान के सदस्य हरि प्रसाद तिमिल्सिना के प्रमुख आतिथ्यि में उर्दू साहित्यकार मोहम्मद अमीन ख्याली के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ है ।
गजल गोष्ठी कार्यक्रम में अदब के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ श्ँौक, सचिव मोहम्मद मुस्तफा अहसन कुरेशी, मोहम्मद यूसुफ आरफी, सैयद् असफक रसूल हाशमी, अवधी सा“स्कृतिक प्रतिष्ठानका अध्यक्ष बिष्णुलाल कुमाल, अवधी सा“स्कृतिक विकास परिषद् बा“केका अध्यक्ष सच्चिदानन्द चौबे, जुबेर अहमद नातिक, मौलाना नूर आलम मेकरानी लगायतले “कौन है आज मेरा साथ निभाएगा”  शिर्षक में अपन्ँँ– अप्ँना शैर वाचन किया ।
इसी तरह गलज गोष्ठी की आयोजन  अदब ने हरेक महीने के अन्तिम शनिवार के दिन करते आया अदब के सचिव मोहम्मद मुस्तफा अहसन कुरेशी ने बताया ।
कार्यक्रम में सैयद् असफक रसूल हाशमी द्वारा प्रस्तुत गजल……..
कौन है तेरे सिवा जोर दिखाने वाला ।
बाबे खैबर को इन हाथों से हटाने वाला ।।
तपते सूरज को अंधेरों ने चुराया है अभी ।
ढूंढते फिर ये चरागो को जलाने वाला ।।
आव मंकतल को चलें खून वहा कर देखें ।
कौन हे आज मेरा साथ निभाने वाला ।।
रहबरी करते तो उकवा के सवरने के लियें ।
कौन है वेगरज अब राह दिखाने वाला ।।
हम तो कहते है जमाना है खुदा वन्दे जहां ।
कौन है इस के सिवा और जमाने वाला ।।
मै तो सैयद् हू“ मुझे ऐहले नजर हो जानें ।
मेरा है काम रहे हद को दिखाने वाला ।।
अदबका सचिव मोहम्मद मुस्तफ अहसन कुरैशीद्वारा प्रस्तुत……….
कौन है नगमए दिल सोज सुनाने वाला ।
शौलए इश्क को सीने में उठाने वाला ।।
शबे तारीक को पूर नूर बनाने वाला ।
कौन अश्कों से है रातों को सजाने वाला ।।
कौन है कूवते बातिल से जो टकराते हुए ।
हक की आवाज में आवाज मिलाने वाला ।।
फिर ये बिगडी हुई तकदीर संवर सकती है ।
हो जा हाथों को दुआओं में उठाने वाला ।।
दिले बेहिस हुवा गफलत में गिरफतार ऐसा ।
कोई भी दर्द नहीं होश में लाने वाला ।।
हम कदम हम नवा हमराज व हमदम बन कर ।
कौन है आज मेरा साथ निभाने वाला ।।
इसकी तौफीक दे यारब कि हो ये अब्दे जईफ ।
हुस्ने खूबी से हर एक फर्ज निभाने वाला ।।
उठ नही सकते कदम जानिबे मयखाना कभी ।
कोई मिल जाय जो आ“ओं से पिलाने वाला ।।
राहे हक पर जो पसीना न बहाए ‘अहसन’
कब वो हो सकता है खून अपना बहाने वाला
मोहम्मद यूसुफ आरफीद्वारा प्रस्तुत गजल ……………….
आप का चेहरा नहीं दिल से भुलाने वाला ।
वह जो ठहरा मेरी नजरों मे समाने वाला ।।
जज्बे जौके अदब गर हो दिलों में पैदा ।
फिर वह माहौल बने सुनने सुनाने वाला ।।
चल पडा जान हथेली पे लिए मन्जिल की तरफ ।
कौन है आज मेरा साथ निभाने वाला ।।
मोतरिज बन के है सब आ“ख दिखाने वाले ।
कौन इस्लाह की है बात बताने वाला ।
आप तन्कीद करैं शौक से पर याद रहे ।
लफ्ज निकले न कोई दिल को दुखाने वाला ।।
जो कि तन्कीस ही करने पे उतर आए हैं ।
कोई होता उन्हें आइना दिखाने वाला ।।
हौसला बख्शा ही हो आरफी हर बात तेरी ।
यानी हर लफ्ज बने अज्म जगाने वाला ।।
सच्चिदानन्द चौबेद्वारा प्रस्तुत गजल……………………….
कौन है ? सृष्टि को अगुंली पे नचाने वाला ।
अग्नि– जल– वायु–नभ भूतत्व बनाने वाला ।।
छोडकर साथ मेरा चल दिए सारे साथी ।
कौन है ? आज मेरा साथ निभाने वाला ।।
हार जब जिन्दगी में समाने दिखाती है खडी ।
कौन है ? हार से हम सवको जिताने वाला ।।
पुराने रीति रिवाजों को भेजाते जाते ।
कौन है ? रीति रिवाजों को सिखाने वाला ।।
जगत में स्वार्थ के रिश्ता सभी हमने देखा ।
कौन है ? स्वार्थ बिना रिश्ता निभाने वाला ।।
गलत शोहवत में पडके हो रहे बर्वाद जवा“ ।
कौन है ? उनको सही राह दिखाने वाला ।।
हाड औ चाम में तेम खोजते ‘ आनन्द’ यहा“ ।
कौन है ? आज परमानन्द दिलाने वाला ।।


एसओएसद्वारा दुसरा सहयोगार्थ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

2नेपालगन्ज,(बाँके) पवन जायसवाल,२८ गते ।
एस.ओ.एस. बालग्राम नेपालद्धारा संचालित बर्दिया स्थित एस.ओ.एस. स्वास्थ्य केन्द्र ने दुसरी बार सहयोगार्थ में निःशुल्क  स्वास्थ्य शिविर किया  है ।
बा“के जिला के टिटिहिरिया गाबिस वार्ड नं. ४ गुरुदयालपुर में एक दिन की निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर किया है । टिटिहिरिया के ग्रामीण जनताओं के हकहित के लियें तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में दूर की पहुृ‘च होने के नात सहयोग पुहुचाने के उदेश्यों से मानखोला के लक्ष्मी प्र्रांबि में एक दिन की स्वास्थ्य शिविर किया गया है ।
बिपन्न परिवारों को तथा बाढीपिडितों को सहयोगार्थ स्वरुप एस.ओ.एस.ने शिविर संचालन किया गया एस.ओ.एस. युवालय नेपालगन्ज के सहायक निर्देशक तुलाराम बिश्वास ने बताया ।
शिविर में नेपालगन्ज मेडिकल कालेज के डा. सत्यनारायण गुप्ता, एस.ओ.एस. मेडिकल ईन्चार्ज रगुनाथ योगी ने २ सौं ७३ लोग की स्वास्थ्य जा“च किया था । शिविर में प्रमुख रुप में भाईरल बोखार, छाला के बिमारियों अधिक रहे थे केन्द्र के संयोजक शिव कुमार चौधरी ने बताया ।
1शिविर में निःशुल्क १५ दिन की दवाई एस.ओ.एस. स्वास्थ्य केन्द्र राकेश भतm प्रधानाङ्ग, शिव प्रसाद खनाल तथा २ लोग टिटिरिहिया हेल्थ पोस्ट के स्वयम् सेविका ने  शिविर में सहयोग किया था । यह केन्द्र ने इसी तरह की शिविर २२ भाद्र में भी पनि शिविर लुन्द्री में संचालन किया था एस.ओ.एस.युवालय नेपालगन्ज के सहायक निर्देशक तुलाराम बिश्वास ने जानकारी दी ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: