पत्रकार मिलन लिम्बू इलाम– २ के लिए रास्वपा की ओर से उम्मेदवार

काठमांडू, २८ मार्च । वैशाख २५ गते के लिए तय इलाम निर्वाचन क्षेत्र नं. २ में होनेवाला उपचुनाव में राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) की ओर से मिलन लिम्बू प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं । उम्मीदवार चयन के लिए बुधबार रास्वपा ने प्राइमरी चुनाव घोषणा की थी, लेकिन आज मिलन को सर्वसम्मत उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है । मिलन नेकपा माओवादी केन्द्र निकट पत्रकार के रुप में परिचत हैं । उन्होंने पहले से ही खूद को स्वतन्त्र उम्मीदवार घोषित कर चुनावी अभियान शुरु किया था ।
रास्वपा की ओर से उम्मीदवार प्रस्तावित होने के कारण उन्होंने माओवादी पार्टी परित्याग किया है । बताया गया है कि प्राइमरी चुनाव में चयनित ६ उम्मीदवारों के बीच विचार–विमर्श होने के बाद मिलन का नाम सर्वसम्मत बन गया है । प्राइमरी चुनाव के लिए चयनित ६ उम्मीदवारों में से मिलन का नाम पांचवी नम्बर पर था । मिलन आदिवासी जनजाति पत्रकार महासंघ के महासचिव भी हैं ।

