‘मिस ईकलेज २०२४’ को ताज आरजू पौडेल को मिला
काठमांडू, २८ मार्च । सिजन मीडिया द्वारा आयोजित ‘मिस इकलेज २०२४ का ताज आरजू पौडेल को मिला है । काठमांडू स्थित राष्ट्रीय नाचघर में आयोजित फाइनल प्रतियोगिता में १५ प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए आरजू ने मिस पपूलर का टाइटल में भी कब्जा किया है । विजेता पौडेल को एक पिस ल्यापटप और ३५ हजार नगद के साथ अन्य पुरस्कार भी मिला है ।
प्रतियोगिता में फस्टरनर अप की उपाधी रसिला थापा, सेकेण्ड रनरअप की उपाधी स्वस्तिका बज्राचार्य और थर्ड रनरअप की उपाधी जेनिसा बज्राचार्य को मिला है । इसीतरह अन्य विधा अन्तर्गत मिस चार्मिङ की उपाधी इप्सा मानन्धर, मिस प्रश्नालिटी की उपाधी सुमित्रा सापकोटा, भिर्योस च्वाइस की उपाधी कुमारी कटुवाल, मिस कन्फिडेन्ट की उपाधी सृष्टि साही, मिस फोटोजेनीक की उपाधी अर्चना चौधरी, मिस इनोसेन्ट की उपाधी अन्जली चौधरी को मिला है । मिस ट्यालेन्ट अवार्ड स्वस्तिका वज्राचार्य मिला है ।
आयोजिक संस्था के कार्यक्रम निर्देशक रेजीना तुलाधर के अनुसार निर्णायक मण्डल में फिल्म निर्माता तथा नायक आकाश अधिकारी, वरिष्ठ सौन्दयकर्मी सीता न्यौपाने पाठक, न्यू मिलेनियम स्कुल की प्रिन्सिपल कविता अर्याल, व्यवसायी अमित शर्मा, गायिका वविना भट्टराई और नेपाल एयरलाइन्स के वरिष्ठ निर्देशक रमेश पौडेल थे ।