रूपन्देही सशस्त्र प्रहरी बल द्धारा १७ लाख का अवैध सामान बरामद

हिमालिनी सवांददाता/रूपन्देही, महेश गुप्ता । भैरहवा: सशस्त्र प्रहरी बल ने १७ लाख से अधिक अवैध सामान किया बरामद। सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. २७ गण हे.क्वा.रुपन्देही के सशस्त्र प्रहरी उपरीक्षक (एसपी) आनन्द थापा मगर के कमाण्ड मे डीयूटी कर रहे गाडी मोबाईल टोली ने बुधबार सुबह लगभग ९:३० बजे सियारी गाउँपालिका वडा नम्बर ७ स्थित कनरी से मिली विशेष सूचना के आधार पर जिल्ला के विभिन्न स्थान से भारत सीमा से नेपाल मे अवैध रुप से लाने के क्रम मे घेराबंदी कर लगभग १७ लाख ५४ हजार २ सौ नब्बे रुपये बराबर का अवैध सामान बरामद किया गया। जिसकी जानकारी सशस्त्र प्रहरी नायव उपरीक्षक (डीएसपी) मोहन न्यौपाने ने दी । बरामद अवैध कस्मेटिक सामान, चप्पल और सामान सवारी मे प्रयोग हुए लु १ ज ३५१० नम्बर का छोटा हाथी गाडी आवश्यक कारवाही के लिए भैरहवा भन्सार कार्यालय बेलहिया को सौंपा गया।