विश्व बैंक नेपाल निदेशक में डेभिड सिस्लेन
काठमांडू, १९ जून । विश्व बैंक ने अपने नेपाल कार्यालय निदेशक में डेभीड सिस्लेन को नियुक्त किया है । काठमांडू स्थित विश्व बैंक उपक्षेत्रीय कार्यालय में रहकर डेभीड माल्दिभ्स और श्रीलंका में भी राष्ट्रीय निर्देशक के रुप में काम करेंगे । निवर्तमान निदेशक फारिस हदाद जर्भोस का कार्यकाल समाप्त होते ही विश्व बैंक ने डेभीड को नेपाल भेजा है ।
अमेरिकी नागरिक डेभीड ने इससे पहले विश्व बैंक की ओर से युरोप, ल्याटिन अमेरिका, अफ्रिका, पूर्वी एसिया, एसिया प्रशान्त क्षेत्र में पूर्वाधार, शहरी विकास, तथा प्रकोम जोखिम न्यूनीकरण व्यवस्थपक के रुप में काम किया है । विश्व बैंक ने नेपाल में २० परियोना (जो संचालित है) और ३ पाइपलाइन में रही परियोजनाओं में निवेश किया है ।