भारत से आए एनडीसी प्रतिनिधिमंडल की नेपाल यात्रा सम्पन्न
राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के 64वें बैच के एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें विदेशी सहयोगियों ऑस्ट्रेलिया, भूटान, जापान, कजाकिस्तान, ओमान और अमेरिका और भारत की सिविल सेवाओं और रक्षा बलों के 21 वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे, ने 16 से 20 गते भाद्र 2081 तक नेपाल का दौरा किया।
रियर एडमिरल संदीप एस. संधू, एनएम, सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ (भारतीय नौसेना) के नेतृत्व में दौरे पर आई टीम ने नेपाल के माननीय प्रधान मंत्री श्री केपी शर्मा ओली, माननीय गृह मंत्री श्री रमेश, माननीय विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउबा और माननीय रक्षा मंत्री श्री मनवीर राय से शिष्टाचार मुलाकात की । मेहमान टीम ने नेपाली सेना के कायम मुकायम प्रधानसेनापति रथी अशोकराज सिग्देल से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग पर चर्चा की। टीम ने काठमांडू में नेपाल सेना मुख्यालय और पश्चिम पृतना मुख्यालय का दौरा किया। रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलुओं का दौरा किया और चर्चा की।
उच्च राष्ट्रीय निर्देशन तथा रणनीति के व्यापक पक्षों के बारे में वरिष्ठ रक्षा एवं निजामती सेवा अधिकारीयों के लिए भारत का राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय विश्व का ही प्रमुख प्रशिक्षण संस्थाओं में से एक है । विदेशी मित्र राष्ट्र के सशस्त्र बल के अधिकारी भी उक्त कोर्ष में सहभागी हैं। वर्तमान में नेपाली सेना के चार अधिकृत इस प्रतिष्ठित कोर्ष में सहभागी हैं । नेपाली सेना के निवर्तमान प्रधानसेनापति प्रभुराम शर्मासहित नेपाली सेना में कार्यरत 15 अधिकृत इस सम्मानित संस्था के विशिष्ट पूर्व छात्र हैं। राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय,नयी दिल्ली से प्रशिक्षित नेपाली सेना के अधिकारी अपनी अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण पदों पर हैं ।