सत्ता साझेदार दलों की बैठक आज होगी
काठमांडू, भादव २४ – सत्ता साझेदार दलों की बैठक सोमवार (आज) होगी । सत्तारूढ़ दलों की बैठक अपराह्न ४ बजे बालुवाटार में होगी । ये जानकारी प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली के सचिवालय ने दी है ।
आज होने वाली इस बैठक में सरकार के काम का मूल्यांकन, सरकार सञ्चालन के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने के साथ ही अन्य विषयों पर भी चर्चा होने की जानकारी प्रधानमन्त्रीको सचिवालय ने दी है ।
रविवार की शाम को प्रधानमन्त्री ओली, नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा, नेकपा (एमाले) के महासचिव शंकर पोखरेल, गृह मन्त्री रमेश लेखक, परराष्ट्रमन्त्री आरजु राणा देउवा, उपप्रधान एवम् अर्थमन्त्री एमाले उपाध्यक्ष विष्णु पौडेल के बीच बालुवाटार में मुलाकात हुई थी ।
मुलाकात में न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय करने के लिए, कांग्रेस से महामन्त्री गगनकुमार थापा, प्रकाशशरण महत, एमाले से प्रदीप ज्ञवाली और विष्णु रिमाल के साथ एक कार्यदल बनाने की भी सहमति हुई है ।
प्रधानमन्त्री सचिवालयल ने जानकारी दी है कि सत्ता में साझेदार दलों के बीच इस बात पर चर्चा की जाएगी कि इसे कैसे अन्तिम रूप दिया जाए और सरकार के काम को कैसे तय किया जाए ?
गत आसाढ़ १७ गते कांग्रेस और एमाले के बीच सात बूँदे सहमति हुई थी । उसी आधार पर ओली गत असार ३० गते प्रधानमन्त्री नियुक्त हुए हैं ।