राप्रपा अध्यक्ष लिङ्देन ने की पूर्वराजा ज्ञानेन्द्र शाह से मुलाकात
काठमांडू, भादव २६ – राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी (राप्रपा) के अध्यक्ष राजेन्द्र लिङ्देन ने पूर्वराजा ज्ञानेन्द्र शाह से मुलाकात की है ।
दमक स्थित चिया बगान में पूर्वराजा शाह और अध्यक्ष लिङ्देन के बीच मुलाकात हुई है । पार्टी कार्यक्रम के सिलसिला में अध्यक्ष लिङ्देन गृह जिला झापा पहुँचे थे । वही उनकी पूर्वराजा शाह से मुलाकात हिमालयन टी गार्डेन में हुई ।
मुलकात में पूर्व राजा के साथ लिङ्देन ने अपनी पार्टी द्वारा घोषित कार्यक्रम और राष्ट्रीय राजनीतिक परिस्थिति के बारे में भी चर्चा की । यह जानकारी राप्रपा के नेताओं ने दी ।
राजतन्त्र और हिन्दु राज्य पुर्न स्थापना की वकालत करती आ रही राप्रपा के अध्यक्ष लिङ्देन ने कुछ दिन पहले भी झापा कें ही पूर्वराजा से मुलाकात की थी । बिर्तामोड स्थित एक विद्यालय में पृथ्वीनारायण शाह की प्रतीमा के अनावरण करने के लिए झापा पहुँचे पूर्वराजा से लिङ्देन की मुलाकात हुई थी ।