नेपाली कांग्रेस ने दिया निर्देशन… आश्विन ३ गते तक कोई भी सांसद उपत्यका के बाहर नहीं जाए
काठमांडू, भादव २६ – नेपाली कांग्रेस ने आश्विन ३ गते तक अपने सभी सांसदों को उपत्यका के बाहर नहीं जाने का निर्देशन दिया है ।
बुधवार कांग्रेस संसदीय दल के प्रमुख सचेतक श्याम घिमिरे ने सांसदों को एक सूचना भेजी है जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि आश्विन ३ गते तक कोई भी सांसद काठमांडू उपत्यका से बाहर नहीं जाए ।
इसी तरह उपत्यका के बाहर रहे सांसदों को भी काठमांडू आने के लिए कहा गया है । बुधवार को हुई कांग्रेस पदाधिकारी तथा पूर्वपदाधिकारी की बैठक में उपसभामुख इन्दिरा राना मगर से इस्तीफा देने की मांग करने का भी निर्णय किया गया है ।
इससे पहले सोमवार सत्तारुढ दल की बैठक में प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने उपसभामुख राना के विषय में प्रश्न उठाया था ।
उपसभामुख रानामगर ने २०२३ के फरवरीे में संयुक्त राष्ट्रसंघ के ‘कमिशन ऑन द स्टाटस ऑफ वुमेन’ ६७ वें सत्र में सहभागी होने के लिए पाँच लोगों की अन्तर्वार्ता को आगे बढ़ाने की बात को लेकर नेपाल स्थित अमेरिकी दूतावास को पत्र लिखा था । इसी विषय को लेकर सत्तारुढ दलों ने उनपर प्रश्न उठाया है ।