Fri. Oct 4th, 2024

बॉलीवुड के मशहूर कलाकर चार्ली चैपलिन 2 (राजन कुमार) का काठमांडू में भव्य स्वागत

काठमांडू, 11 अगस्त, हिमालिनी संवाददाता । भारत के मशहूर कलाकार चार्ली चैपलिन का किरदार निभाने वाले हीरो राजन कुमार काठमांडू पहुँच गयें हैं । पहुँचते ही उन्होंने कहा कि मैं नेपाल के बच्चों को खुश देखना चाहता हूँ और उनके लिए लाइव सो करने आया हूँ । साथ ही राजन ने कहा कि मैं नेपाल और भारत की दोस्ती और मजबूत करने नेपाल आया हूँ । 



चार्ली चैपलिन का किरदार निभाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता राजन कुमार नेपाल पहुंच गए हैं। तबरेज आलम अंसारी द्वारा नेपाल में आयोजित कार्यक्रम के लिए 14 सितंबर को चार्ली चैपलिन 2 राजन कुमार लाइव प्रस्तुति देंगे।

नेपाल पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर हीरो राजन कुमार का भव्य स्वागत किया गया। लोग वहां पोस्टर लिए भी उनके स्वागत में खड़े नजर आए जिसपर लिखा था वेलकम टू नेपाल हीरो राजन कुमार। नेपाल के हरिनगर स्थित कोशी किशोरा समूह ने इस प्रोग्राम का आयोजन किया है। इस समुह के संयोजक तबरेज आलम अंसारी हैं।

बिहार फ़िल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष हीरो राजन कुमार ने नेपाल पहुचकर कहा कि उन्हें बड़ी खुशी हो रही है कि शिक्षाविद, समाजसेवी तबरेज आलम अंसारी ने उन्हें नेपाल में हो रहे कार्यक्रम के लिए मुझे विशेष रूप से बुलाया है। यहां जिस तरह का स्वागत किया गया वह मन खुश कर देने वाला है।

यह भी पढें   धादिङ और काभ्रे के प्रमुख जिला अधिकारियों का किया गया तबादला

तबरेज़ आलम अंसारी ने 14 सितंबर को बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन नेपाल में किया है जहाँ राजन कुमार प्रस्तुति देने वाले हैं। शिक्षाविद तबरेज आलम अंसारी राजन कुमार को भारत के अनमोल रत्न मानते हैं। दुनिया भर में चार्ली चैपलिन 2 के रूप में लोग उनकी परफॉर्मेंस देखना चाहते हैं इसलिए उन्हें नेपाल में जाकर बच्चों के बीच परफॉर्मेंस पेश करने का निमंत्रण दिया गया है।

हिंदी फ़िल्म “शहर मसीहा नहीं” और नमस्ते बिहार के हीरो राजन कुमार अपनी नेपाल यात्रा को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: