नेपाली कांग्रेस उपसभापति धनराज गुरुङ पर जाँच के लिए तैयार
काठमांडू, भादव २६ – नेपाली कांग्रेस ने उपसभापति धनराज गुरुङ पर जाँच के लिए तैयार हो गई हे। उनका नाम सहकारी धोखाधड़ी में लिया गया है । बुधवार सभापति शेरबहादुर देउवा निवास में हुई पदाधिकारियों की बैठक के बाद प्रमुख सचेतक श्याम घिमिरे ने बताया कि गुरुङ ने स्वयं कहा है कि यदि गलती हुई है तो वो जाँच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं ।
सचेतक श्याम घिमिरे ने कहा कि – धनराज गुरुङ ने स्वयं कहा है कि यदि उनसे गलती हुई है तो जाँच की जाए, और जाँच के लिए कांग्रेस तैयार है ।