नेपाली कांग्रेस की मांग उपसभामुख इस्तीफा दें
काठमांडू, भादव – २६ नेपाली कांग्रेस ने उपसभामुख इन्दिरा रानामगर के इस्तीफे की मांग की है ।
बुधवार की सुबह हुई कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि उपसभामुख इन्दिरा रानामगर ने देश के सिर को नीचा करने का काम किया है इसलिए उन्हें पद से मुक्त होना चाहिए ।
कांग्रेस प्रमुख सचेतक श्याम घिमिरे ने बैठक के बाद कहा कि ‘हमारी इच्छा है कि सभी प्रक्रिया में जाने से बेहतर है कि इस्तीफा दे दें । यही अच्छ होगा ’
उपसभामुख रानामगर ने राष्ट्रसंघ के ‘कमिशन ऑन द स्टाटस ऑफ वुमेन’ के ६७ वें सत्र में सहभागी होने के लिए पाँच लोगों की अन्तर्वार्ता को आगे बढ़ाने की बात को लेकर नेपाल स्थित अमेरिकी दूतावास को पत्र लिखा था । जिसमें चार पुरुष और एक महिला के लिए उपसभामुख ने पत्र लिखा ।
२०२३ के फरवरी में यह पत्र लिखा गया था जो कुछ दिन पहले सार्वजनिक हुआ था । पत्र सार्वजनिक होने के साथ ही उपसभामुख विवाद में आ गई ।
बुधबार सभापति शेरबहादुर देउवा निवास बुढानीलकण्ठ में हुए कांग्रेस पदाधिकारी और पूर्वपदाधिकारियों की संयुक्त बैठक के बाद प्रमुख सचेतक घिमिरे ने उपसभामुख रानामगर पर उठाए गए विषय के बारे में कहा कि यह कोई सामान्य बात नहीं है । यह काम उपसभामुख का है ही नहीं । वो सिफारिश नहीं कर सकती हैं । ये तो परराष्ट्र के द्वारा किया जाता है । परराष्ट्र द्वारा होने वाले काम को उन्होंने स्वयं लिख दिया । हमारा मानना है कि उन्होंने संसद का अपमान किया है । इसलिए उन्हें पद से हटाया जाए । इसके लिए ही चर्चा हुई है और आगे भी बाकी दलों से भी बातचीत करने का निर्णय लिया है ।