माओवादी केन्द्र के प्रति लोगों में आकर्षण बढ़ा है – प्रचण्ड
काठमांडू, भादव २६ – नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा है कि माओवादी केन्द्र के प्रति देश भर में आकर्षण बढ़ा है ।
महोत्तरी रामगोपालपुर में विभिन्न पार्टी का परित्याग कर माओवादी केन्द्र में प्रवेश करने वाले नेता और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए उन्होंने यह बात कही । उन्होंने पार्टी द्वारा तय किए गए एजेण्डा और उसके ही आधार पर पार्टी नेतृत्व ने सरकार में काम किया है । इस काम के कारण ही पार्टी के प्रति लोगों में आकर्षण दिख रहा है ।
उन्होंने कहा कि ‘हम पहचान के पक्ष में हैं । हमारी पार्टी माओवादी केन्द्र इस विषय में स्थापित हो चुकी है इसके साथ ही सुशासन, सामाजिक न्याय और समृद्धि के लिए हमारी पार्टी ने कुछ सुस्पष्ट एजेण्डा लाने के कारण अभी देशभर में एकबार फिर माओवादी केन्द्र प्रति लोगों में आकर्षण की लहर पैदा हुई है । और इसीका प्रमाण यह पार्टी प्रवेश कार्यक्रम है ।’ उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी जब भी सरकार में गई है हमने नया नया काम किया है । उन्होंने कहा कि हमने बहुत से भ्रष्टाचार के फाइल को खोला और कारवाई की ओर गए, मीटरब्याजी की समस्या के समाधान की ओर भी बढ़े , नागरिकता विहीन के लिए नागरिकता कानूनी व्यवस्था भी की । इन सभी काम को मैं ऐतिहासिक उपलब्धि के रुप में लेता हूँ ।
कार्यक्रम में जसपा से श्यामबाबु यादव, कांग्रेस के विनयकुमार यादव, मोहित मण्डल, सञ्जीव यादव, जयराम यादव, बालबोध महतो, वीरेन्द्र मण्डल, विजय मण्डल, मनोज मण्डल, नवलकिशोर यादव, रामधविला यादव, लालबाबु यादव, नरेश चौधरी, कारी यादव, जयनारायण यादव, एमाले के श्यामसुन्दर चौधरी, मिथले साह, दिपेन्द्रकुमार चौधरी, बसन्त चौधरी, रामदेव महरा, दीपक सादा, परमजीत सादा, राजेश यादव, घुरण मुखिया, विजय पटेल, विजय शर्मा, उमेश मण्डल आदि लोगों ने माओवादी केन्द्र में प्रवेश किया ।