अब ‘रिटायरमेन्ट’ का समय आ गया है – देउवा
काठमांडू, भादव २८ – नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा ने कहा है कि अब उनकी उम्र पार्टी और राष्ट्रीय राजनीति से रिटायर होने की हो गई है । नेपाली कांग्रेस से निर्वाचित जनप्रतिनिधि रहे उत्कृष्ट पालिका के सम्मान के बाद सभापति देउवा ने पार्टी कार्यालय सानेपा में यह घोषणा की है ।
उन्होंने कहा कि “मेरी उम्र भी नहीं रही । हरेक कारण से रिटायरमेन्ट का समय आ चुका है । “ देउवा ने कहा , “भविष्य में आने वाले नेताओं को ज्यादा चिंता होनी चाहिए । मुझसे से भी ज्यादा चिंता होनी चाहिए ।”
उन्होंने कहा कि बहुत से लोग उनकी पार्टी को कमजोर बनाने के पीछे लगे हुए हैं । लेकिन इससे कुछ नहीं होता है । कांग्रेस में बहुत से नए लोग आए हैं । यहाँ तक की जो कुछ दिन पहले छोड़कर गए थे वो भी वापस आ गए हैं । खासकर एमाले के साथ गठबंधन के बाद से बहुत लोग वापस आए हैं । हमारी पार्टी से जो दूसरी पार्टी में चले गए थे वो भी वापस आए हैं । लेकिन अभी भी बहुतों को वापस लाना है । बहुत लोग हमारी पार्टी को कमजोर करने में लगे हैं । हमें सभी को मिलाकर एक मजबूत पार्टी बनानी है ।
सभापति देउवा ओली के बाद प्रधानमन्त्री बनेंगे । इसमें सात बूँदे सहमति कर ही गठबन्धन की सरकार बनी है । लेकिन देउवा ने प्रधानमंत्री बनने से पहले ही कह दिया कि उनके ‘रिटायरमेन्ट’ का समय आ गया है ।