नवनिर्मित धरहरा आश्विन ३ गते से होगी सञ्चालन
काठमांडू, भादव २८ – काठमांडू के सुन्धारा स्थित नवनिर्मित धरहरा आश्विन ३ गते से अस्थायी रुप में सञ्चालन की जाएगी । कल (गुरुवार) हुई मंत्री परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संविधान दिवस के अवसर पर आश्विन ३ गते से धरहरा अस्थायी रुप में सञ्चालन की जाएं ।
धरहरा सञ्चालन की जिम्मेदारी संघीय सरकार के शहरी विकास मन्त्रालय को दिया गया है । २०७२ साल के भूकम्प में यह गिर गई थी । धरहरा गिरने से पहले ही इसे संघीय सरकार ने काठमांडू महानगरपालिका को धराहरा सञ्चालन तथा व्यवस्थापन की जिम्मेदारी दी थी । महानगरपालिका ने एक निजी कम्पनी को इसका ठेका दिया था ।
कल हुए मन्त्रिपरिषद की बैठक में धरहरा सञ्चालन सम्बन्धी पहले के सभी निर्णयों को खारीज कर दिया गया हैं । बाहर से देखने पर पुराने ही डिजाइन का ११ तल्ला जैसा दिखता है लेकिन धरहरा में अभी भीतरी संरचना में २२ तल्ले का है । इसकी ऊँचाई जमीन से ८३.५८ मीटर है । १९९० साल के भूकम्प से पहले धरहरा ११ तल्ले का था । उस समय २ तल्ले को तोड़ दिया गया और इसे ९ तल्लें में सीमित कर बनाया गया ।