विराटनगर में लगाए गए कृषि एक्सपो में शैक्षिक भ्रमण पर आए भारतीय छात्र छात्रा
माला मिश्रा /वरुण मिश्रा । बिराटनगर स्थित कटहरी के कृषि बाज़ार समिति मे चार दिवसीय कृषि एक्सपो मेला मे आयोजक उद्योग वाणिज्य महासंघ कोशी प्रदेश के अध्यक्ष मेला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राउत के विशेष आमंत्रण पर जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी के निदेशक खुर्शीद खान , वरिष्ठ शिक्षक इरफ़ान अली , राजीब भट्टचार्य और गणेश ठाकुर के नेतृत्व मे क्लास 9 और 10 के लगभग 60 बच्चो को इस कृषि एक्सपो मे एक दिनी शैक्षणिक भ्रमण मे ले जाया गया ।
आयोजक के द्वारा एक्सपो मे कृषि संबंधित सभी तरह की जानकारी दी गई । इस एक्सपो मे जड़ी बुटी , धान , गेंहू , दल्हन , खड़ी फ़सल , बड़े बड़े ड्रोन से खाद छिड़काव और ट्रेक्टर आदि का उपयोग कैसे होता है प्रेक्टिकल कर बताया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजेन्द्र राऊत के द्वारा सभी बच्चो को उपहार और आशीर्वाद देकर विदा किया ।
अंत मे स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान ने श्री राजेन्द्र राऊत को जेनिथ पब्लिक स्कूल की ओर से शॉल और मोमेंटो देकर उनका धन्यवाद दिया ।