भारतीय राजदूतावास द्वारा हिन्दी दिवस कार्यक्रम का आयोजन
4 weeks ago
काठमांडू14 सितम्बर । काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास ने आज हिन्दी दिवस के अवसर पर नेपाल भारत पुस्तकालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दी के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डा रामदयाल राकेश की सादर उपस्थिति थी । साथ ही विशेष अतिथि के रूप में पूर्व राजदूत श्री राम भक्त ठाकुर, हिन्दी केन्द्रीय विभाग त्रिभुवन विवि की पूर्व प्रमुख डा. श्वेता दीप्ति, हिमालिनी हिन्दी मासिक पत्रिका के प्रबंध निदेशक ई.सच्चिदानंद मिश्र की उपस्थिति थी ।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रामदयाल राकेश ने अपने वक्तव्य में नेपाल में हिन्दी की अवस्था और महत्ता पर प्रकाश डाला । डा श्वेता दीप्ति ने कहा कि हिन्दी भारत की ही नहीं नेपाल की भी भाषा है आवश्यकता इस बात की है कि इसे संवैधानिक स्थान प्राप्त हो और हिन्दी को भारतीय राजदूतावास की तरफ से रोजगार के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए । वक्तव्य के क्रम में ही श्री रामभक्त ठाकुर ने कहा कि हिन्दी एक मीठी और संवेदनशील भाषा है इसलिए यह सभी को पसंद है । हिमालिनी के प्रबंध निदेशक श्री सच्चिदानंद जी ने कहा कि हिन्दी का अस्तित्व नेपाल में सदियों से है और हमेशा रहेगा । विरोध के बावजूद भी जन जन की पसंद की भाषा हिन्दी है ।
कार्यक्रम में केन्द्रीय विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया था । छात्र एवं छात्राओं ने कविता वाचन भी किया । कार्यक्रम के अंत में प्रथम सचिव गीतांजली ब्रैंडन ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आज जो भी सुझाव आए हैं हम भविष्य में उन पर अवश्य काम करेंगे ।