नारी स्रष्टों की संस्था गुञ्जन ने किया डा. राजेन्द्र विमल को सम्मानित
काठमांडू, असोज ४ – नारी स्रष्टों की संस्था गुञ्जन ने अपने २६वां वार्षिकोत्सव के अवसर पर नेपाली साहित्य में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित तथा पुरस्कृत किया है ।
गुरुवार प्रज्ञा प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि प्रतिष्ठान के कुलपति भूपाल राई ने चर्चित साहित्यकार डा. राजेन्द्र विमल को ‘गुञ्जन त्रिवेणी आख्यान पुरस्कार’ प्रदान किया । इस पुरस्कार की स्थापना चर्चित आख्यानकारों पद्मावती सिंह, माया ठकुरी और भागीरथी श्रेष्ठ ने किया है । पुरस्कार के साथ नगद राशि समेत प्रदान किया गया है ।
उक्त अवसर में ‘गुञ्जन प्रतिभा पुरस्कार’ उमा सुवेदी को, ‘गुञ्जन जेष्ठ नागरिक सम्मान’ हिरण्यकुमारी पाठक को, ‘गुञ्जन मातृभाषा पुरस्कार’ अर्पणा प्रधान को, ‘गुञ्जन उन्नति महिला गीतकार पुरस्कार’ शिला पन्त को अैर ‘गुञ्जन बाल साहित्य पुरस्कार’ श्रीयंका बस्नेत को प्रदान किया गया । उक्त अवसर में पुरस्कृत व्यक्तित्व डा. राजेन्द्र विमल ने अपने मन्तव्य में कहा कि – “हमारे पात्रों में हमारा दिल धड़कना चाहिए ।”