आज का मौसम– कोशी, बागमती, गण्डकी कर्णाली के कुछ जगहों पर होगी हल्की बारिश
काठमांडू, असोज ४ – मानसून के न्यून चापीय रेखा पश्चिम में सरदर स्थान के उत्तर में तथा पूर्व में सरदर स्थान के दक्षिण में स्थित है । देशभर में मानसूनी का असर देखने को मिल रहा है ।
मानसून के प्रभाव से हाल में कोशी प्रदेश और बागमती प्रदेश में आंशिक से साधरणतया बादल छाए हुए हैं और कुछ जगहों में हल्की बारिश भी हो रही है । बाकी भू भाग में आंशिक बादल छाए रहेंगे । मौसम मुख्यतया साफ ही रहेगी ।
आज दिन में देश में आंशिक से साधरणतया बादल छाए रहेंगे । कोशी, बागमती और कर्णाली प्रदेश के कुछ स्थानों में, गण्डकी प्रदेश के कुछ स्थानों में तथा बाकी प्रदेश के एक–दो स्थानों में बिजली चमकने के साथ ही हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है ।
आज रात देशभर में आंशिक या साधरणतया बादल छाए रहेंगे । बागमती और गण्डकी प्रदेश के पहाड़ी भूभाग के कुछ स्थानों में तथा बाकी पहाड़ी भूभाग के एक–दो स्थानों में बिजली चमकने के साथ ही हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है ।