जोशी ने दिया बयान…रवि और गितेन्द्रबाबु राई ही प्रमुख जिम्मेदार हैं
काठमांडू, असोज ७ – पोखरा के सूर्यदर्शन सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण में गिरफ्तार पूर्वडीआईजी छविलाल जोशी ने कहा है कि –सहकारी के रकम गबन प्रकरण में तत्कालीन गृहमन्त्री रवि लामिछाने और गितेन्द्रबाबु राई (जीबी) ही प्रमुख जिम्मेदार हैं । अपने प्रारम्भिक बयान में उन्होंने कहा कि सहकारी का रकम गोर्खा मीडिया नेटवर्क में लाने और खर्च करने भूमिका में लामिछाने और राई की प्रमुख भूमिका रही है ।
कास्की पुलिस स्रोत के अनुसार, जोशी ने अपने बयान में कहा है कि ‘‘सहकारी के रकम गबन में मेरी कोई संलग्नता नहीं है । रवि और जीबी ही जिम्मेदार हैं । ’’जोशी को जेल में ५ दिन तक रखने और अनुसंधान के लिए कास्की पुलिस को समय दिया गया है ।
पुलिस के अनुसार, जोशी के बयान के आधार पर ही रवि लामिछाने को भी गिरफ्तार करने की अनुमति लेने के लिए कास्की पुलिस तैयार है । जीबी राई गिरफ्तार करने के लिए पिछले वर्ष ही वारेंट जारी किया गया था ।