प्रधानमंत्री ओली मिले सामोआ के प्रधानमंत्री से
काठमांडू, असोज ९– संयुक्त राष्ट्रसङ्घ के ७९वें महासभा में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुँचे प्रधानमंत्री ओली लगातार विभिन्न देश के प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं । इसी क्रम में अमेरिका के न्यूयॉर्क में प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली और सामोआ के प्रधानमन्त्री फैमे नाओमी माताफा के बीच भी मुलाकात हुई है ।
उन दोनों के बीच राष्ट्रसङ्घ के लालि सामाओ के स्थायी नियोग में मुलाकात हुई है । इस मुलाकात के अवसर पर प्रधानमंत्री ओली के मुख्य सलाहकार विष्णुप्रसाद रिमाल, परराष्ट्र मन्त्रालय के सचिव सेवा लम्साल, राष्ट्रसङ्घ के लिए नेपाल को स्थायी नियोग के प्रमुख लोकबहादुर थापा भी सहभागी थे ।
इस मुलाकात से पहले प्रधानमन्त्री ओली ने फिनलैंन्ड के राष्ट्रपति अलेक्जेण्डर स्टब से भी मुलाकात की थी ।