बारिश के कारण नेपाल और ओमान बीच खेल रद्द, दोनों टीम को मिला एक एक अंक
काठमांडू, असोज ९– आईसीसी क्रिकेट विश्वकप लिग–२ अन्तर्गत त्रिदेशीय शृंखला में नेपाल और ओमान के बीच का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया ।
कनाडा के ओन्टारियो स्थित किंग सिटी मैदान में खेल नेपाली समय अनुसार ८ः४५ से शुरु होना था लेकिन भारी बारिश के कारण मैदान खेलने योग्य नहीं बन सका तो इस खेल को रद्द कर दिया गया ।
नेपाल इससे पहले अपने तीन मैच हार चुका है । नेपाल ने अपना पहला खेल कनाडा से १०३ रन से हार चुका है । दूसरे खेल में ओमान से हार गया । अपने तीसरे खेल में एक बार फिर कनाडा से पाँच विकेट से हार गया ।
लिग–२ में सात खेल खेलने के बाद नेपाल को केवल एक मैच में जीत हासिल हुई है । नेपाल अंकतालिका में सातवें स्थान में है । मैच रद्द होने के कारण एक एक अंक दोनों टीम को दिया गया है । अब नेपाल का अंक तीन हो गया है ।