आज का मौसम– कोशी, बागमती, लुम्बिनी और सुदुरपश्चिम में एक–दो स्थानों में भारी बारिश की संभावना
काठमांडू, असोज ९–जल तथा मौसम पूर्वानुमान महाशाखा ने जानकारी दी है कि मानसून के न्यूनचापीय रेखा बुधवार सरदर स्थान के दक्षिण में अवस्थित है ।
देशभर में मानसूनी वायु का प्रभाव देखा जा रहा है ।महाशाखा ने यह भी जानकारी दी है कि बंगाल की खाड़ी में विकसित हुए न्यूनचापीय प्रणाली का भी देशभर में आंशिक प्रभाव पड़ रहा है । इसलिए सुबह से ही मौसम में बदलाव है और पूरे देश में आंशिक या साधारणतया बादल छाए हुए हैं । कोशी, मधेश, बागमती, गण्डकी ,लुम्बिनी प्रदेश के कुछ तथा सुदुरपश्चिम प्रदेश के एक–दो स्थानों में मेघ गर्जन तथा बिजली चमकने के साथ ही हल्की या मध्यम बारिश हो रही है ।
महाशाखा के अनुसार आज दिन में प्रदेश के कुछ स्थानों में मेघ गर्जन, के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है ।
कोशी, बागमती, लुम्बिनी और सुदुरपश्चिम प्रदेश के एक–दो स्थानों में भारी बारिश की भी संभावना है । कोशी प्रदेश के तराई तथा मधेश प्रदेश के कुछ स्थानों में तेज हवा बहने की भी सम्भावना है ।
महाशाखा के अनुसार रात को कोशी, बागमती और गण्डकी प्रदेश के कुछ स्थानों में तथा बाकी प्रदेश के भी कुछ स्थानों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्की या मध्यम वर्षा की संभावना है ।
कोशी, बागमती, गण्डकी और सुदुरपश्चिम प्रदेश के एक–दो स्थानों में रात में भी भारी बारिश होने की संभावना महाशाखा ने बताई है । इसी तरह कोशी प्रदेश, बागमती, गण्डकी, लुम्बिनी प्रदेश के तराई तथा मधेश प्रदेश के कुछ स्थानों में आज रात तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है । वर्षा के कारण गेग्रान बहाव, बाढ़, भूस्खलन तथा भू–क्षय जैसे संकट आ सकते हैं । इन सभी क्षेत्रों में दैनिक जनजीवन के साथ ही कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन, पर्वतारोहण, सड़क तथा हवाई यातायात में भी आंशिक असर पड़ने की संभावना है । महाशाखा ने आवश्यक सतर्कता अपनाने का भी अनुरोध किया है ।