Sun. Oct 13th, 2024

जितिया पर्व के अवसर पर राष्ट्रपति ने दी शुभकामना



काठमांडू, असोज ९–राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने जितिया पर्व के अवसर पर अपनी शुभकामना दी है । अपनी शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि ये मौलिक पर्व त्यौहार समाज में आपसी सम्मान, सद्भाव और सहिष्णुता की भावना को जागृत कर देश की विविधता का संरक्षण करेंगे ।
जितिया पर्व के अवसर पर शुभकामना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि नेपाली मौलिक सांस्कृतिक सम्पदा का संवर्धन करने में सभी को एक जुट होना होगा ।
इसके साथ ही उन्होंने अपनी शुभकामना संदेश में कहा कि संस्कार युक्त आदर्श सामाजिक वातावरण सिर्जना करने और सदाचार जीवनशैली अपनाने के लिए इस पर्व त्यौहार की गरिमा को सम्मानजनक बना निरन्तरता देना आवश्यक है । जितिया पर्व विशेष कर नेपाल के तराई क्षेत्र में रहने वाले थारू तथा मधेशी समुदाय की महिलाएं अपने सन्तान की दीर्घायु, सुस्वास्थ्य, सफलता एवं पारिवारिक सुख शान्ति के लिए करती है ।
इस पर्व के अवसर में आश्विन कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि के दिन थारू तथा मधेशी महिलाएं कठोर उपवास करती है । इस पर्व में शरीर, मन और आत्मा शुद्धि कर विभिन्न तरह के शुद्ध व्यंजन बनाकर खाने और खिलाने का चलन परापूर्वकाल से ही चल रही है ।
राष्ट्रपति पौडेल ने कहा कि बहुजातीय, बहुभाषिक, बहुधार्मिक एवं बहुसांस्कृतिक विविधता युक्त विशेषता से भरे हमारे नेपाल में इस तरह के मौलिक पर्व त्यौहार ने अपनी अलग ही पहचान स्थापित की है । उन्होंने संदेश में सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि आए । सभी आपसी सद्भाव और सहिष्णुता कायम करें । सभी को सफलता मिले । मैं यही कामना करता हूँ ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: