Mon. Oct 14th, 2024

आज का पंचांग: आज दिनांक 25 सितंबर 2024 बुधवार शुभसंवत् -2081

*नक्षत्रयोगशशिसूर्यनित्यम्,*
*तिथिवारलग्नं दिवसं नमामि।*
*आचार्यराधाकांतकृतं वै*
*करोतुपंचांगमिदं सुप्रभातम।।*
????????????????????
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते।
देहि में तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः। ग्लौं क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ।।
????????????????????????
*ॐ उदिताम् अवर उत्परास उन्मध्यमाः पितरः सोम्यासः।*
*असुम् यऽ ईयुर-वृका ॠतज्ञास्ते नो ऽवन्तु पितरो हवेषु॥*
????????????????
*ॐ नन्दगोप गृहे जाता यशोदा-गर्भ-सम्भवा।*
*ततस्तौ नाशयिष्यामि, विन्ध्याचल निवासिनी।।*
????????????????????



*आज का पंचांग:-*
*आज दिनांक :- 25 सितंबर 2024 बुधवार*
शुभसंवत् :-2081
शाके:-1946
*दक्षिणायन सौम्य गोल:*
*ऋतु:-* *शरद*
*सौर्य अश्विन मास की प्रविष्टे 8…*
चंद्रमाह:- आश्विन
पक्ष:- कृष्ण
तिथि :- *अष्टमी सायं 4:57 तक उपरांत नवमी*
नक्षत्र :- आर्द्रा रात्रि 3:35 तक उपरांत पुनर्वसु,
योग:- व्यतिपात प्रातः 7:49 तक उपरांत वरियान,
करण:- कौलव एवं तैतिल,
सूर्योदय :-प्रातः 06:01,
सूर्यास्त:-संध्या 06:00,
सूर्य :- *उत्तराफाल्गुनी नक्षत्रे कन्या राशौ च रवि,*
चंद्रमा :- *मिथुन राशौ च चन्द्रः,*
*आज की ग्रह स्थिति*
????
*मिथुने भौम, बुध: सिंहे, वृषे देव वृहस्पति।*
*तुलायां भृगु नंदन च, शनि कुंभ स्थितो तथा।।*
*मीने राहु: समाभावे, कन्या केतु प्रसीदतु।*
*शिवम् करोतु कल्याणम्, पंचांग पाठकेषु च।।*
????????????????????
*आज का राहूकाल:-*
मध्याह्न:-12:00 बजे से 1:30 बजे तक
*अभिजीत मुहूर्त:-*
दोपहर 11:32 से 12:20 तक, है *किंतु 12 बजे तक ही सही समय है।उसके बाद राहुकाल में कोई कार्य न करें फिर 1:30 के बाद कार्य करें।*
*कोई भी नया और शुभ कार्य जिस कार्य से चिरकाल तक लाभ लेना हो ऐसे प्रत्येक कार्य को 11:32 से 12 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में प्रारंभ किया जा सकता हैं।*
*दिशाशूलः-*
*आज उत्तर दिशा की यात्रा नही करनी चाहिए।*
और अगर आवश्यक हो तो धनिया और दूध का सेवन करें।

*आज का पर्व त्यौहार,मुहूर्त व खास:-*
*आज पितृ पक्ष के आठवें दिन जीवित्पुत्रिका व्रत में जीमूतवाहन पूजन शिवपूजन अभिषेक प्रातः गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ, माता जगदंबा सहित सभी देवी देवताओं एवं महादेव का पूजन एवं पितृ तर्पण पूर्वक अष्टमी श्राद्ध करना सबको उत्तम आयु, आरोग्यता, सुख समृद्धि, ऋण रोग शत्रु भय से मुक्ति, नौकरी व्यवसाय एवं सन्तान सुख हेतु विशेष लाभकारी होगा।*

*????दैनिक राशिफल????*

*????????देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।*
*नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।*
*आराकाशा विवाहोक्तम् यात्रायां ग्रहगोचरे। जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत।।*????????

*????????आज का दैनिक राशिफल????????*

*मेष???? (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
आज दिन के आरंभिक भाग में पूजा पाठ में सम्मिलित होने का असर दिन भर मानसिक रूप से शांत रखेंगा लेकिन इसके बाद दैनिक कार्यो की भागदौड़ में शरीर की भी सुध नही रहेगी खान पान में लापरवाही के कारण पुराना रोग फिर से उभरने की संभावना है। अतः दिनचर्या सावधानी पूर्वक बनाएं। कार्य-व्यवसाय में लाभ की संभावना बनेगी लेकिन अंत समय मे कुछ ना कुछ बाधा आने से धन की प्राप्ति आगे के लिये टलेगी। नौकरशाहो के लिये दिन लाभदायक रहेगा अतिरिक्त आय बनाने के अवसर मिलेंगे लेकिन कम से संतोष करे अन्यथा मान भंग होने की स्थिति बन सकती है। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनेगी वातावरण शांत रहेगा। धार्मिक क्षेत्र की यात्रा होगी दान पुण्य पर खर्च करेंगे।

*वृष???? (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
आज दिन के आरंभिक भाग में आप किसी महात्त्वपूर्ण कार्य को लेकर उत्साहित रहेंगे। आराकाशा के अनुसार सेहत में धीरे धीरे नरमी आने से मन का उत्साह भी उदासीनता आ सकता है। काम-धंधा अपेक्षा के अनुसार चलने से अतिरिक्त मानसिक बेचैनी रहेगी। अक्समात यात्रा के योग भी बनेंगे यथा सम्भव टालने का प्रयास करें। व्यवसायी वर्ग तुरंत लाभ पाने की कामना से निवेश ना करें अन्यथा निराश होना पड़ेगा धन की आमद से आज निश्चित रहें। धन लाभ काम चलाने लायक हो ही जाएगी। परिवार में मौसमी बीमारियों का प्रकोप रहने से अव्यवस्था रहेगीं दवाओं पर खर्च करना पड़ सकता है।

यह भी पढें   जापान के प्रधानमंत्री इशिबा ने किया संसद भंग, २७ अक्तूबर को होगा चुनाव

*मिथुन???? (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
आज आप दिन के पूर्वार्ध में उदासीनता से ग्रस्त रहेंगे। आराकाशा के अनुसार सर पर दायित्व के कारण कार्य करने का मन करेगा लेकिन कही से कोई सहायता ना मिलने से मन मे नकारत्मक विचार आएंगे अनैतिक कार्यो की ओर मन आकर्षित होगा लेकिन थोड़ा धैर्य रखें मध्यान से स्थिति पक्ष में होने लगेगी आप जिस कार्य की योजना बनाएंगे उससे संबंधित सुविधाएं कही ना कही से स्वतः ही मिल जाएगी। आज जल्दबाजी से बचें अन्यथा निर्णय गलत ही सिद्ध होगा धैर्य से कार्य करने पर आशा जनक लाभ पा सकते है। धन की आमद दोपहर के बाद ही होगी लेकिन व्यवधानों के बाद ही। पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। सेहत कुछ नरम रहेगी फिर भी इस ओर ध्यान नही देंगे।

*कर्क???? (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
आज दिन के पहले भाग में आप किसी कार्य को लेकर दुविधा में रहेंगे। आराकाशा के अनुसार कार्यों के कारण आज भाग दौड़ भी करनी पड़ सकती है। भाग्य का साथ आज अन्य दिनों की अपेक्षा कम रहेगा। घर का शांत वातावरण आपसी तालमेल की कमी के कारण खराब रहेगा आज घर किसी भी सदस्य को काम के लिये कहना कलह कराएगा। महिलाये धर्य धारण करने का प्रयास करेंगी लेकिन बचते बचते भी कलह होने की संभावना है। व्यवसायिक क्षेत्र पर लाभ के कम ही अवसर मिलेंगे फिर भी आवश्यकता अनुसार धन कही ना कही से मिल ही जायेगा नौकरी पेशाओ से गलत काम होने पर अधिकारी रुष्ट होंगे। स्वास्थ्य में भी थोड़ा बहुत विकार लगा रहेगा।

*सिंह???? (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
आज भी दिन के पूर्वार्ध में सेहत संबंधित शिकायत रहेगी। आराकाशा के अनुसार सर में भारीपन अनुभव करेंगे लेकिन मध्यान तक स्वास्थ्य में सुधार आने लगेगा धार्मिक कार्यो में रुचि लेंगे पूजा पाठ एवं अन्य धार्मिक कार्यो में मन लगेगा एकाग्रता भी बढ़ेगी। कार्य व्यवसाय से आज आशा कम ही रहेगी धनलाभ भी आशा के अनुरूप कम ही होगा। आज किसी नए कार्य को आरंभ करेंगे अथवा कार्य क्षेत्र पर नए प्रयोग करेंगे इनसे तुरंत लाभ की आशा ना रखें लेकिन निकट भविष्य में धीरे धीरे अवश्य फलदायक बनेंगे। महिलाये आज किसी ना किसी कारण से बेचैन ही रहेंगी लेकिन कार्यो में बाधा नही आने देंगी। लघु यात्रा में खर्च होगा फिर भी आनंद प्रदान करेगी।

*कन्या???? (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
आज दिन के आरम्भ में स्वभाव में नरमी रखने की आवश्यकता है। आराकाशा के अनुसार बेतुकी बाते कर के परिवार का वातावरण खराब कर सकते हैं। परिजन भी उकसाने वाला व्यवहार न करें। मौन रहकर दोपहर तक का समय बिताये इसके बाद स्थिति अपने आप शांत बनने लगेगी। कार्य क्षेत्र पर भी मध्यान तक नरम व्यवहार रखें इसके बाद स्वतः ही अपनी गलतियों का आभास होगा जिससे विवेक जाग्रत होने पर दिन का बाकी भाग शान्ति से बीतेगा। धन लाभ की कामना पूर्ति के लिये आज परिश्रम अधिक करना पड़ेगा इसकी तुलना में सहयोग की कमी रहेगी। उधारी के व्यवहार स्वयं ही बढ़ाएंगे समय पर उगाही ना होने पर गुस्सा आयेगा। घर और सेहत की स्थिति आज सामान्य रहेगी।

यह भी पढें   जानिए नेपाल के कुछ महत्तवपूर्ण दुर्गामंदिर एवं शक्तिपीठ के विषय में

*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
आज के दिन धर्य धारण करने का लाभ आपको अवश्य ही किसी ना किसी रूप में मिल जाएगा। आराकाशा के अनुसार दिन के आरम्भ से ही कार्य पूर्ण करने में जल्दबाजी करेंगे व्यवसायी वर्ग भी ले देकर सौदे निपटाने के चक्कर में रहेंगे मध्यान तक का इंतजार करें लाभ में वृद्धि हो सकती है। धन की आमद आज निश्चित होगी लेकिन इंतजार करने के बाद ही। दोपहर बाद आपके प्रति लोगो के विचार बदलने लगेंगे कल तक जो आपसे नाराज चल रहे थे वे भी समर्थन करेंगे। पारिवारिक वातावरण में भी दोपहर बाद ही सुधार आएगा परिजन इच्छा पूर्ति होने पर प्रसन्न रहेंगे लेकिन स्त्री वर्ग को आज संतुष्ट रखना मुमकिन नही होगा। स्वास्थ्य में सुधार रहेगा।

*वृश्चिक???? (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
आज दिन के आरम्भ में परिस्थितियां आपको लाभ से दूर रखने वाली रहेंगी। आराकाशा के अनुसार आलस्य में पड़कर काम से दूर भागेंगे लेकिन धयान रखें प्रातः काल से मध्यान के बीच की गई मेहनत बाद में अवश्य संतोष प्रदान करेगी अन्यथा पश्चाताप रहेगा। कार्य व्यवसाय भी दिन के पूर्वार्ध में ही लाभ के अवसर प्रदान करेगा दोपहर बाद बाजार में उदासीनता आने से धन लाभ के लिये तरसना पड़ेगा। नौकरी वाले जातक आज संतोषजनक कार्य करने के बाद भी अधिकारियों से विशेष प्रयोजन सिद्ध ना कर पाने पर नाराज रहेंगे। परिवार में पूजा पाठ के आयोजन होने से वातावरण मंगलमय रहेगा लेकिन सदस्यों में कुछ ना कुछ मतभेद लगे रहेंगे। स्वास्थ्य संबंधित समस्या आज कम ही रहेंगी।

*धनु???? (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
आज का दिन मिला-जुला फल देगा। आराकाशा के अनुसार दिन के आरंभ में जिस कार्य को करने से डरेंगे दोपहर के बाद उसी में मन लगने लगेगा लाभ के अवसर भी मध्यान बाद से मिलने लगेंगे लेकिन स्वभाव में चंचलता आने से समय पर निर्णय लेने में परेशानी आएगी जिसके परिणाम स्वरूप सीमित लाभ से ही संतोष करना पड़ेगा। आज परिस्थितियां अनुकूल बन रही है मेहनत करने से पीछे ना हटे किसी भी कार्य से तुरंत लाभ नही होगा लेकिन निकट भविष्य में धन के साथ सम्मान भी मिलेगा। धर का वातावरण आज अन्य दिनों की तुलना में आनदमय रहेगा अपनी बचकानी हरकतों से परिजनो का मनोरंजन करेंगे।

यह भी पढें   भारत सरकार द्वारा 38 करोड़ रुपये से अधिक की स्टील ब्रिज नेपाल को सहायता स्वरूप प्रदान

*मकर???? (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
आज दिन के पूर्वार्ध को छोड़ शेष भाग कुछ ना कुछ हानि ही देकर जाएगा। आराकाशा के अनुसार अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य, समय रहते पूर्ण कर लें इसके बाद बनते कामो में विघ्न आने लगेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज संघर्ष के बाद भी अनुकूल लाभ ना मिलने से मन अनैतिक कार्यो की ओर अग्रसर होगा। आर्थिक मामले अंत समय मे उलझने के कारण व्यवसाय पर असर देखने को मिलेगा फिर भी आज खर्च निकलने लायक धन कही ना कही से मिल ही जायेगा। आज किसी जानने वाले कि बातो पर भी आंख बंद कर भरोषा ना करें। परिवार में कोई अप्रिय घटना घटने से मनव्यथित होगा। सेहत सम्बंधित नई समस्या बनेगी। यात्रा स्थगित करें।

*कुंभ???? (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
आज का दिन सामाजिक कार्यो में योगदान देने से सम्मान बढ़ायेगा। आराकाशा के अनुसार आज आप कार्यो में जल्दबाजी दिखाएंगे जिससे कोई भी कार्य पूर्ण तो जल्दी हो जाएगा लेकिन इससे संबंधित लाभ के लिये प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। सार्वजिक क्षेत्र पर दान पुण्य के अवसर मिलेंगे लेकिन इससे स्वभाव में अहंकार भी आएगा। कार्य व्यवसाय में आज उन्नति होगी भविष्य के लिये बचत के साथ नई योजनाओं पर भी काम कर सकेंगे। आज आपको कोई लालच देकर ठग सकता है प्रलोभन से बचे अन्यथा आज होने वाला लाभ आते ही व्यर्थ में खर्च हो जाएगा। गृहस्थी चलाने में थोड़ी कठिनाई आएगी फिर भी आपसी तालमेल से विजय पा लेंगे। स्वास्थ्य में छोटे मोटे कष्ट लगे रहेंगे।

*मीन???? (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
आज आपको सरकारी क्षेत्र से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। आराकाशा के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र पर भी मान बढेगा आज लापरवाहि से बचें अन्यथा परिणाम विपरीत भी हो सकते है। कार्य व्यवसाय की स्थिति पहके से बेहतर बनेगी फिर भी आज धन को लेकर अनिश्चितता के दौर से गुजरना पड़ेगा। अपने कार्य नियत समय से थोड़े विलम्ब से करेंगे सहयोग की आज कमी नही रहेगी लेकिन धन लाभ समय पर ना होने के कारण थोड़ी असुविधा बनेगी प्रतिस्पर्धा कम रहने का लाभ नही मिल सकेगा। गृहस्थ में छोटी मोटी नोकझोंक के बाद भी आत्मीयता बनी रहेगी। बुजुर्गो की सेहत संबंधित समस्या अनदेखी न करें।

*“हे तिथि स्वामी, नक्षत्र स्वामी, योग स्वामी, दिन स्वामी आप आराकाशा के प्रार्थना से पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना*
????????????????
*“हे चराचर जगत के स्वामीनी, आदि शक्ति जगदंबा एवं सभी पितृ गण आप आराकाशा के प्रार्थना से अपने सभी भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”*
????????????????
*आज पितृ पक्ष के आठवें दिवस के पितृ तर्पण एवं अष्टमी श्राद्ध से माता जी एवं महादेव मेरी विशेष प्रार्थना से सबका सुख सौभाग्य, सन्तति सन्तान, उत्तम नौकरी आजीविका, उत्तम धन संपदा, मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा बनाए रखें! आज के समस्त पितृ पूजन से सबके सभी मनोकामना पूर्ण हो!*
????????????????????
*✒✍???? ✒✍????*
*हरि ॐ गुरु देव*

!!ज्योतिषाचार्य!! आचार्य राधाकान्त शास्त्री*
*????शुभम बिहार यज्ञ ज्योतिष कार्यालय????*
*राजिस्टार कालोनी*
*पश्चिम करगहिया रोड, वार्ड:- 2, नजदीक कालीबाग OP थाना से पश्चिम*
*बेतिया पश्चिम चम्पारण, बिहार, 845449,*
????????????????????
*पदेन:-*
*हिंदी – संस्कृत सहायक शिक्षक:- राजकीयकृत युगल प्रसाद +2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसही, चनपटिया, बेतिया बिहार*
*विशेष संपर्क:-*????
*9934428775*
*9431093636*
????????????????
*व्हाट्सअप एवं चल दूरभाष से:-*
*????(अहर्निशं सेवा महे)????*
*व्हाट्सएप से हर समय आपके सेवा में:-*
*जबकि:- वार्तालाप का संपर्क समय:- प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक एवं सायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक।*

*!!भवेत् सर्वेषां सर्वदा शुभ मंगलम्!!*



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: