विश्व पर्यटन दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । विश्व पर्यटन दिवस के सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के तहत सोमवार को जनकपुरधाम में ‘तथ्य मा आधारित कानून निर्माण ‘संबंधी विचार गोष्ठी शारदा पहाड़ी दास की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।इस विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि जनकपुरधाम की पहचान विश्व में जगत जानकी माता सीता को लेकर हैं। जानकी मंदिर करोड़ों हिन्दूओं का आस्था का केंद्र है। इसलिए यहां पर्यटन के विकास पर ज्यादा जोड़ देने की आवश्यकता है। रामायण कालीन मणिमंडप, 52कुटी, 72कुंडा (सरोवर) जनकपुरधाम की पहचान थी लेकिन अधिकांश मठ मंदिर अतिक्रमण हो चुके हैं। कई सरोवर विलीन हो चुका है। जो चिंता का विषय है। जानकी मंदिर को विश्व संपदा सूची में शामिल करने, पर्यटक के अच्छा व्यवहार के लिए ई रिक्शा के चालक को प्रशिक्षण देने, स्थानीय गाईड को होटल व्यवसायी द्वारा संबंध स्थापित करने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर वक्ताओं ने अपनी धारणा रखें।
इस विचार गोष्ठी में विधायक रामाशीष यादव, माननीय चंदन कुमार सिंह,तुला नारायण साह, बिक्रम साह, अंबु प्रसाद साह, वीरेंद्र साह,मनोहर साह, संतोष साह, ताहिर हुसैन, चित्रसेन साह, डॉ.लक्ष्मी गोईत, कृष्ण कुमार साह सहित कई लोगों विचार रखें।