Mon. Oct 14th, 2024

जनमत ने केन्द्रीय नेता सहित नौ लोगों से स्पष्टीकरण मांगा



काठमांडू, असोज ८ – जनमत पार्टी ने चार केन्द्रीय सदस्य सहित नौ लोगों से स्पष्टीकरण मांगा है । इसी असोज ५ गते को जिला समन्वय समिति महोत्तरी के हॉल में आयोजित कार्यक्रम में हो हल्ला, गुटबंदी करने के कारण यह स्पष्टीकरण मांगा गया है ।
स्पष्टीकरण मांगने वालों में केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य सञ्जयकुमार यादव, केन्द्रीय सदस्य दिपेन्द्र मधेशी, कोमल यादव, इन्द्रप्रसाद सिंह, सुरेश ठाकुर हैं ।
पार्टी के जलेश्वर नगरपालिका सचिव संजीत यादव, साधारण सदस्यों सन्तोषकुमार यादव, सिंहेश्वर मण्डल और रामजीवन साह से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है । सात दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण सौंपने को कहा गया है । पार्टी के तर्फ से उपाध्यक्ष दीपककुमार साह इन सभी को पत्र भेजा है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: