श्रीलंका के लिए प्रस्तावित राजदूत भट्टराई ने लिया अपना नाम वापस
काठमांडू, असोज ८ – श्रीलंका के लिए प्रस्तावित राजदूत रामकृष्ण भट्टराई ने अपना नाम वापस ले लिया है । संसदीय सुनवाई समिति ने उनसे उनके स्नातक प्रमाणपत्र की मांग की थी । लेकिन उन्होंने प्रमाणपत्र देने के जगह पर अपना नाम वापस ले लिया है ।
सुनवाई समिति ने १६ प्रस्तावित राजदूत के नाम अनुमोदन किया था जिसमें भट्टराई का भी नाम था और उनसे स्नातक उतीर्ण का प्रमाणपत्र मांगने का निर्णय किया था । लेकिन भट्टराई ने ११ असोज तक का समय मांगा था । सभापति ईश्वरी देवी न्यौपाने ने और समय नहीं देने की अवस्था है । उन्होंने कहा था कि या तो वो स्वयं अपना नाम वापस लें या फिर समिति ही अस्वीकार कर दें । ये ही दो विकल्प होने की जानकारी दी थी ।
इस बात की जानकारी के बाद ही भट्टराई ने मंगलवार समिति से अपना नाम नाम वापस लेने के लिए पत्र दर्ता की ।