त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल के आसपास पतंग, ड्रोन और गुब्बारे नहीं उड़ाने का निर्देशन
काठमांडू, असोज १० – नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल के हवाई आवागमन होने तथा आसपास के क्षेत्रों में पतंग, ड्रोन और गुब्बारे नहीं उड़ाने का निर्देशन दिया है ।
त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल नागरिक उड्डयन कार्यालय ने कहा है कि पतंग, ड्रोन, गुब्बारे तथा लेजर लाइट से विमान के उड़ान सुरक्षा में गंभीर असर पड़ सकता है ।
कार्यालय ने आज सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए कहा है कि “यदि किसी ने इस सूचना की अवज्ञा की, इस तरह कोई भी गतिविधि की, या फिर किसी से करवाते हुए पाए गए तो प्रचलित कानून अनुसार उनपर कड़ी कारवाई की जाएगी ।