ट्वेंटी –२० शृंखला अन्तर्गत नेपाल ने पहली जीत हासिल की
काठमांडू, असोज १४ – आईसीसी क्रिकेट विश्वकप लीग–२ और ट्वेंटी–२० क्रिकेट शृंखला के लिए कनाडा पहुँची नेपाली टीम ने अपनी पहली जीत हासिल की है ।
नेपाल ने रविवार हुए ट्वेंटी –२० शृंखला अन्तर्गत ओमान विरुद्ध ३७ रन से जीत हासिल की है ।
कनाडा के किंग सिटी मैदान में हुए इस खेल में नेपाल द्वारा दिए गए १७७ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान १९.१ ओवर में अपने सभी विकेट खोकर १३९ रन मात्र बना सकी ।
ओमान के सोएब खान ने ४५ रन बनाए लेकिन टीम को हारने से नहीं बचा पाए । रफिउल्लाह ने ३३, फयाज बट ने १७ और प्रतीक अथावाले ने १५ रन बनाए । ओमान के ओपनर कश्यप प्रजापति ‘गोल्डेन डक’ हुए ।
नेपाल के करण केसी ने तीन विकेट लिए । कुशल भुर्तेल और गुलशन झा ने समान दो विकेट लिए । रिजन ढकाल, दीपेन्द्रसिंह ऐरी तथा सन्दीप लामिछाने ने एक विकेट लिए ।
इससे पहले टॉस हारकर नेपाल ने बैटिंग करते हुए निर्धारित २० ओवर में ६ विकेट खोकर १७६ रन बनाए ।
नेपाल के गुलशन झा ने आक्रामक बैटिंग करते हुए ४० रन बनाए । उन्होंने १७ बॉल में तीन चौका और छक्का प्रहार कर रन बनाए । इसी तरह दीपेन्द्रसिंह ऐरी ने पाँच बॉल में एक चौका और दो छक्का सहित १८ रन जोडेÞ ।
ओमान के अकिब इल्यास ने तीन विकेट लिए । साकिल अहमेद, फयाज बट और जिसान मक्सुद ने एक–एक विकेट लिए । ट्वेंटी –२० शृंखला में नेपाल की यह पहली जीत है । ट्वेंटी –२० शृंखला में भी नेपाल, कनाडा और ओमान सहभागी हैं ।