काठमांडू उपत्यका में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, ५४ वर्ष में पहली बार इतनी बारिश हुई
काठमांडू, असोज १४ – इस बार काठमांडू उपत्यका के ११ स्थानों में अब तक की रिकॉड तोड़ बारिश हुई है । जल तथा मौसम विभाग द्वारा सार्वजनिक किए गए विवरण अनुसार इसी असोज १२ गते (२४ घण्टा तक) काठमांडू के विभिन्न जलमापन केन्द्रों द्वारा रिकॉर्ड किए गए तथ्यांक अनुसार अभी तक का सबसे ज्यादा बारिश इसी बार हुई है ।
विभाग के महानिर्देशक जगदीश्वरमान कर्माचार्य के अनुसार वर्षा के विवरण रखने का क्रम जब से शुरु हुआ है उसके बाद से सबसे ज्यादा बारिश इसी बार मापन की गई है । नेपाल में वर्षा मापन का विवरण रखने को अभी ५४ वर्ष हुए हैं । विभाग के अनुसार, काठमांडू के पानीपोखरी में २०६.६ मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है ।
काठमांडू विमानस्थल के वर्षामापन केन्द्र ने २३९.७ मिलीमीटर वर्षा होने की जानकारी दी है । बूढ़ानीलकण्ठ में १७८.३तीन मिलीमीटर, जितपुरफेदी में १७८.३ मिलीमीटर, नागार्जुन में २०५.४ मिलीमिटर वर्षा मापन की गई है ।
ललितपुर के गोदावरी, खुमलटार, टिकाथली, खोकना, चापागाउँ वर्षा मापन केन्द्र ने भी रिकॉर्ड ब्रेक बारिश मापन की है । भक्तपुर के नखेल वर्षामापन केन्द्र ने १९४.५ मिलीमीटर बारिश मापन की है ।
ललितपुर के गोदावरी में ३११.६, खुमलटार में २९४.४ मिलीमीटर, टिकाथलीमा २६४ मिलीमीटर वर्षा हुई है । खोकना में २९७.३ मिलीमीटर और चापागाँव में ३२३.५ मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है ।
औसत में २४ घण्टा में कितनी मात्रा में बारिश हुई है इस आधार में हिसाब किया गया है क्योंकि काठमांडू उपत्यका में केवल १७ स्थानों में वर्षामापन केन्द्र है । और यही केन्द्र विवरण रिकॉर्ड करती है ।
यदि असोज १२ गते के २४ घण्टा का विवरण देखा जाए तो १४ जिलें के २५ स्थान में सबसे ज्यादा बारिश हुई है । विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश मकवानपुर के दामन में ४१० मिलीमीटर मापन किया गया । काभ्रेपलाञ्चोक के खोपासी मापन केन्द्र में ३३१.६ मिलीमीटर वर्षा मापन की गई है ।
वैसे तो प्रायः जुलाई, अगस्त में बारिश ज्यादा होती है मगर पिछले कुछ वर्षो में सितंबर में ज्यादा बारिश होने लगी है ।
विभाग के अनुसार यदि पिछले सात वर्ष के विवरण को देखते हैं तो मानसून के शुरुआती चरण और अन्त में रिकॉर्ड तोड़ बारिश होने लगी है ।