अमेरिका भ्रमण समाप्त कर प्रधानमंत्री ओली आज स्वदेश लौटेंगे
काठमांडू, असोज १४ – प्रधानमंत्री ओली आज अमेरिका भ्रमण समाप्त कर स्वदेश लौट रहे हैं ।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपना अमेरिका भ्रमण पूरा कर आज स्वदेश वापस लौट रहे हैं । वें आज अपराह्न चार बजे त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल पहुँचेंगे ।
संयुक्त राष्ट्रसंघ की ७९ वीं महासभा में भाग लेने के लिए प्रधानमन्त्री ओली असोज ४ गते न्यूयॉर्क गए थे ।
वहाँ पहुँचकर उन्होंने विभिन्न तरह के चर्चाओं में भाग लिया । प्रधानमंत्री ओली ने असोज १० गते महासभा को सम्बोधन किया था । न्यूयॉर्क में रहते हुए उन्होंने साइडलाइन वार्ता भी की ।