त्रिकोणात्मक टी–२० में नेपाल की हुई हार
काठमांडू, असोज १६ – ओमान सम्मिलित त्रिकोणात्मक टी–२० श्रृंखला अन्तर्गत अपने तीसरे खेल में नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टोली घरेलु टोली कनाडा से पराजित हो गई ।
मंगलवार की रात हुए इस मैच में नेपाल कनाडा से ४ विकेट से हार गई । इससे पहले भी कनाडा से नेपाल १४ रन हार गई थी ।
नेपाल ने पहले खेलते हुए १३९ रन बनाए । जिसका पीछा करते हुए कनाडा ने ३ बॉल शेष रहते ही रन बना लिए । कनाडा के साद विन जफर ३३ और रविन्द्रपाल सिंह ने २० रन बनाए । वे अविजित रहे । कप्तान निकोलस किर्तन ने २६ और ओपनर दिलप्रित बाज्वा २५ रन बनाए ।
नेपाल के लिए ललित राजवंशी और सन्दीप लामिछाने ने २ विकेट लिए । सोमपाल कामी ने भी एक विकेट लिए ।
इससे पहले किंग सिटी में कनाडा ने टॉस जीतकर फिल्डिंगङ करने का निर्णय लिया । नेपाल ने निर्धारित २० ओवर में ६ विकेट खोकर १३९ रन बनाए ।
सीरीज का अंतिम खेल आज नेपाल और ओमान के बीच होगा ।