Fri. Nov 8th, 2024

रास्वपा के उपसभापति डोलप्रसाद अर्याल आज मिले गृहमन्त्री लेखक से



काठमांडू, कार्तिक १३ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) के उपसभापति डोलप्रसाद अर्याल (डिपी) ने गृहमन्त्री रमेश लेखक से मुलाकात की है । सिंहदरबार स्थित गृह मन्त्रालय पहुँचकर उपसभापति अर्याल ने गृहमन्त्री लेखक से मुलाकात की है ।
उपसभापति अर्याल और गृहमन्त्री लेखक के बीच सोमवार अपराह्न गृह मन्त्रालय में ही मुलकात हुई थी ।
स्रोत अनुसार ‘उपसभापति अर्याल सोमवार अपराह्न सवा ५ बजे के आसपास मन्त्रालय में ही आए थे । उन्होंने गृहमन्त्री से लगभग १५ मिनट बातचीत की फिर निकल गए ।
गृहमन्त्री के सचिवालय ने इस मुलाकात के बारे में कुछ नहीं बताना चाहा । उपसभापति अर्याल ने गृहमन्त्री लेखक से मुलाकात की बात बताई ।
उपसभापति अर्याल ने कहा कि ‘आज हम बालुवाटार में प्रदर्शन करेंगे, इसी के विषय में बातचीत करने गया था । और दूसरे किसी विषय पर बातचीत नहीं हुई ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: