गोकर्णेश्वर में एक ही परिवार के 3 सदस्य मृत पाए गए
काठमांडू.
काठमांडू के गोकर्णेश्वर नगर पालिका-3 स्थित गाम्चा में एक ही परिवार के 3 सदस्य मृत पाए गए हैं।
33 वर्षीय सीता मोक्तान, उनकी बेटी अंशू मोक्तान और दो साल का बेटा मृत पाए गए हैं । उनके शव बंद कमरे से प्राप्त हुए हैं ।
पुलिस मृतक सीता के पति कान्रछा नगरकोटी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
