Sun. Mar 23rd, 2025

भारतीय ब्यापारी का २० हजार रुपैयाँ सहित ब्याग लौटाया

नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला के एक समाजसेवी, ईमान्दार ब्यक्तित्व ने भारतीय ब्यापारी का २० हजार रुपैयाँ कपडा सहित ब्याग सकुशल वापस किया है ।

बाँके नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.१९ आलानगर के निवासी भोजराज शर्मा ने औषधी उपचार के लिये भारत उत्तर प्रदेश  लखनऊ गये थे । इसी मंसीर ३ गते रात के समय में लखनऊ से वापस लौटने के क्रम में नेपाल के भोजराज शर्मा के साथ में भारत जिला बहराइच नानपारा के निवासी मारिया शूट कलेकसन के मालिक गुड्डू मारिया एक ही साथ बस में आ रहे थे । 

यह भी पढें   जलविद्युत कंपनियों के शेयर में निवेशकाें की अधिक रूचि

नानपारा निवासी गुड्डू मारिया ने अपने घर नानपारा में बस से उतरने क्रम में भूलबस नेपाल के निवास भोजराज शर्मा का ब्याग लेकर चले गये थे । अपने घर में पहँचने के बाद ब्याग देखा तो यह ब्याग हमारा नहीं है भोजराज शर्मा के ब्याग में सम्पर्क नम्बर मिला वह सम्पर्क नम्बर में गुड्रडू मारिया ने भोजराज शर्मा को सम्पर्क किया भोजराज शर्मा नेपाल आ चुके थे शर्मा भोजराज जिला अदालत बाँके नेपालगञ्ज के पास थे गुड्डू मारिया नानपारा से जिला अदालत के पास आकर मुलाकात किया भोजराज शर्मा ने जिला अदालत गेट में रहे सुरक्षकमियों के समक्ष सकुशल ब्याग और ब्याग में रहा २० हजार रुपैया बराबर की कपडा सहित ब्याग गुड्डू मारिया ने भोजराज शर्मा को वापस किया था और भाजराज शर्मा ने गुड्डू मारिया को मंसीर ४ गते २० हजार रुपैया बराबर की ब्याग वापस किया गेड्डू मारिया ने हमारी ब्याग में रहा सर सामान सकुशल मिला है मैं अपनी हृदय से भोजराज शर्मा को धन्यबाद देना चाहँता हूँ भोजराज शर्मा बहुत ही ईमान्दार ब्यक्ति हैं मेरा सकुशल ब्याग मिला है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *