योगी आदित्यनाथ राम लला के दर्शन करने पहुंचे अयोध्या,मेयर ने जनकपुरधाम से आए तिलकोत्सव दी जानकारी
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अयोध्या पहुंचकर राम लला का दर्शन किए।उनके साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ के महासचिव चंपत राय तथा अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी भी साथ में थे। उन्होंने राम लला मंदिर के हो रहे कार्य को भी देखें।इस दौरान अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने 18तारीख को नेपाल जनकपुरधाम से आए मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह, तथा मंत्री मंडल के अन्य सदस्य तथा मेयर मनोज कुमार साह का जिक्र किए।जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त किए।
